हिन्दी फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना (जतिन खन्ना) का 18 जुलाई 2012 को मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. राजेश खन्ना हिन्दी सिनेमा के पहले सुपर स्टार थे. राजेश खन्ना वर्ष 1991 से 1996 के बीच नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद भी रहे.
वर्ष 2005 में राजेश खन्ना को फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेण्ट अवार्ड मिला. उन्हें वर्ष 1971 में फिल्म सच्चा झूठा, वर्ष 1972 में फिल्म आनन्द और वर्ष 1975 में फिल्म अविष्कार के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया.
राजेश खन्ना ने वर्ष 1966 में पहली बार 24 वर्ष की उम्र में फिल्म आखिरी खत से हिन्दी फिल्म क्षेत्र में अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने कटी पतंग, आनन्द, आन मिलो सजना, महबूब की मेंहदी, हाथी मेरे साथी, अन्दाज नामक फिल्मों में काम किया. वर्ष 1969 में फिल्म आराधना में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. हिन्दी फिल्मों में अभिनय करने के कारण उन्हें काका के नाम से भी जाना जाता था.
राजेश खन्ना का जन्म अमृतसर में 29 दिसंबर 1942 को हुआ था. उनका असली नाम जतिन खन्ना था. राजेश खन्ना ने अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया से वर्ष 1973 में विवाह किया. वे दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी के माता-पिता बने. उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना ने अभिनेता अक्षय कुमार से विवाह किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation