हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 30 मार्च 2015 को एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एप ‘ई-विधान’ की शुरूआत की. ‘ई-विधान’ मोबाइल एप की सहायता से सभी सदस्य कार्यों एवं तारांकित तथा अतारांकित प्रश्नों एवं उत्तरों की सूची 45 मिनट पहले ही देख सकेंगे और उन्हें इससे निश्चित समय पर सदन की कार्यवाही के बारे में सूचना भी मिल सकेगी.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश विधान सभा ई-विधान मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य विधानसभा बन गया. ई-विधान प्रणाली से प्रतिवर्ष लगभग 8 करोड़ रुपए बचाने में मदद मिलेगी जो कागज पर खर्च किया जाता था.
ई-विधान मोबाइल एप्लिकेशन
- विधान सभा में पेश किया गया बिल भी सदस्यों को उपलब्ध कराया जाएगा.
- विधायक विधानसभा से संबंधित जानकारी मोबाइल फोन पर देख सकेंगे.
- सदस्यों द्वारा तैयार अधिसूचना, बजट भाषण और वेतन और भत्तों 'के बारे में जानकारी एप्लिकेशन पर देखी जा सकेगी.
- सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में सदस्यों को वाई-फाई सेवा भी उपलब्ध करायी जाएगी.
- इस प्रणाली के माध्यम से अधिसूचना के अलावा, विधानसभा द्वारा जारी न्यूज बुलेटिन, बजट भाषण एवं अन्य दस्तावेज भी प्राप्त हो सकेंगे और मंत्रीगण संबंधित सचिवों से जवाब भी प्राप्त कर सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation