केंद्रीय पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी ने हिमालय पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए भारतीय हिमालय के 777 दिन नामक एक नए अभियान की शुरूआत 19 जून 2013 को की.
इस अभियान के दो उद्देश्य हैं- पहला व्यस्त गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करना और दूसरा लोगों को यह बताना कि 73 प्रतिशत हिमालय क्षेत्र भारत में आता है.
इस अभियान के द्वारा भारत की छवि को बदला जाना है और लोगों को यह जानकारी दी जानी है कि भारत के मैदानी क्षेत्रों के अलावा हिमालय क्षेत्र में भी पर्यटन की आपार क्षमताएं हैं.
यह निर्णय एक बैठक में लिया गया जिसमें रोमांचक पर्यटन की व्यवस्था करने वाले संघ (एटीओएआई) के प्रतिनिधि उपस्थित थे. एटीओएआई सदस्यों ने अभियान के दौरान पर्यटकों के लिए आकर्षक योजनाएं शुरू करने की सहमति दी. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्य सरकारों, वायु सेवाओं और अन्य हित धारकों के साथ बैठक की जानी है. एटीओएआई द्वारा अभियान के अंग के तौर पर ट्रैकिन्ग , रिवर राफटिन्ग, हिमालयन रन, माउन्टेन ऐंड बाइक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है.
हिमालय
• हिमालय एक पर्वत शृंखला है जो भारतीय उपमहाद्वीप को मध्य एशिया और तिब्बत से अलग करता है. संसार की अधिकाश ऊंची पर्वत चोटियां हिमालय में ही स्थित हैं.
• विश्व के 100 सर्वोच्च शिखरों में हिमालय की अनेक चोटियां हैं. विश्व का सर्वोच्च शिखर सागर माथा या माउंट एवरेस्ट हिमालय का ही एक शिखर है.
• हिमालय में 100 से ज्यादा पहाड हैं जो 7200 मीटर में फैले हुए हैं. यह सभी पहाड़ 6 देशों की सीमाओं को छूते हैं. यह देश हैं नेपाल, भारत, भूटान तिब्बत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान.
• सिंधु, गंगा, ब्रह्मपुत्र और यांगतेज हिमालय की कुछ प्रमुख नदियों में शामिल हैं.
• हिमालय रेंज में 15 हजार से ज्यादा ग्लेशियर हैं जो 12 हजार वर्ग किलोमीटर में फैले हुए है.
• 70 किलोमीटर लंबा सियाचीन ग्लेशियर विश्च का दूसरा सबसे लंबा ग्लेशियर है.
• हिमालय को कई नामों से भी जाना जाता है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण सागरमाथा हिमाल, अन्नपूर्णा, गणेय, लांगतंग, मानसलू, रोलवालिंग, जुगल, गौरीशंकर, कुंभू, धौलागिरी और कंचनजंघा है.
• हिमालय में कुछ महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल भी है. इसमें हरिद्वार, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गोमुख, देव प्रयाग, ऋषिकेश, माउंट कैलाश, मनसरोवर तथा अमरनाथ हैं.
विदित हो कि विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर इस वर्ष 27 सितंबर को एक अभियान शुरू किया जाना है. अभियान की शुरूआत के बाद अक्टूबर 2013 में हिमालयन रन ऐंड ट्रैक इवेन्ट का आयोजन किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation