चीन की शोध संस्था हुरुन के द्वारा 3 मार्च 2014 को जारी हुरुन वैश्विक धनाढ्य सूची 2014 के अनुसार भारत में कुल 70 अरबपति हैं, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी शीर्ष पर हैं. सूची के अनुसार मुकेश अंबानी के पास 18 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है.
हुरुन वैश्विक धनाढ्य सूची 2014 के अनुसार भारत सर्वाधिक अरबपतियों की सूची में पांचवें स्थान पर है. नवीनतम सूची में भारत प्रदर्शित 70 अरबपतियों की संख्या पिछले वर्ष की सूची में प्रदर्शित संख्या से 17 अधिक है. सूची के अनुसार भारत में जापान, स्वीट्जरलैंड, फ्रांस तथा जर्मनी से अधिक संख्या में अरबपति हैं.
हुरुन वैश्विक धनाढ्य सूची 2014 में जिन दूसरे प्रमुख भारतीय कॉर्पोरेट व्यक्तित्वों को शामिल किया गया है, वे हैं – आसेलरमित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी एन. मित्तल, सन फार्मास्यूटिकल्स के दिलीप सांघवी, विप्रो के अजीम प्रेमजी, टाटा सन्स के पालोनी मिस्त्री और हिंदूजा समूह के एस. पी. हिंदूजा.
हुरुन की रिपोर्ट के अनुसार मुद्रा के उतार-चढ़ाव के बावजूद भारत की स्थिति में पिछले वर्ष के दौरान सुधार हुआ है. भारत के सभी अरबपतियों की कुल संयुक्त संपत्ति 390 बिलियन डालर है.
शहरों के क्रम में, हुरुन की रिपोर्ट के अनुसार भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में कुल 33 अरबपति हैं और इस दृष्टिकोण से मुंबई विश्व के शीर्ष छह शहरों में शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation