मैडागास्कर के पूर्व वित्त मंत्री हेरी राजाओनारीमंपियानिना को राष्ट्र का राष्ट्रपति 17 जनवरी 2014 को निर्वाचित किया गया. राष्ट्रपति के रूप में उनका निर्वाचन देश में लोकतंत्र की बहाली के उद्देश्य से 20 दिसंबर 2013 को हुए चुनावों के परिणाम के आधार पर किया गया. हेरी राजाओनारीमंपियानिना को देश का राष्ट्रपति निर्वाचन न्यायालय के अध्यक्ष फ्रांस्वे राकोतोजफी द्वारा घोषित किया गया. हेरी राजाओनारीमंपियानिना को 53 प्रतिशत मत प्राप्त हुए.
परिणामों की घोषणा में मतदान में अनियमितताओं के आरोपों पर न्यायालय का एक निर्णय लंबित होने के कारण देरी हुई. आरोप उनके प्रतिद्वंद्वी रॉबिंसन ज्यां लुई ने लगाए थे, जो बेदखल राष्ट्रपति मार्क रवालोमनाना के उम्मीदवार थे. रॉबिंसन ज्यां लुई को 46.51 प्रतिशत मत प्राप्त हुए. इस चुनाव में लगभग 80 लाख पात्र मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
हेरी राजाओनारीमंपियानिना को एंड्री राजोएलिना का समर्थन प्राप्त था. एंड्री राजोएलिना ने वर्ष 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति मार्क रवालोमनाना के खिलाफ विद्रोह किया था. इस विद्रोह ने मैडागास्कर को एक राजनीतिक और आर्थिक संकट में धकेल दिया था.
बेदखल राष्ट्रपति निर्वासित होकर दक्षिण अफ्रीका जा चुके हैं. मैडागास्कर को अफ्रीकी संघ और दक्षिण अफ्रीकी विकास समूह ने निलंबित कर दिया था. इस चुनाव के बाद संभवत: देश वापस इन निकायों में प्रवेश प्राप्त कर ले.
मैडागास्कर पर अपनी रिपोर्ट में विश्व बैंक ने अनुमान लगाया था कि राजनीतिक संकट ने देश की ग्रोथ में लगभग 8 अरब डॉलर का नुकसान पहुँचाया है. वर्ष 2012 में देश की अर्थव्यवस्था मात्र 3.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जिसने उसे ज्यादातर अफ्रीकी देशों से पीछे कर दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation