हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्री हवाईअड्डे (RGIA) ने वित्त वर्ष 2014–15 में एक करोड़ लोगों का प्रबंध किया. हवाईअड्डे पर एक करोड़वें यात्री रहे चेन्नई हवाईअड्डे से पहुंचे भानु खन्ना.
इसकी सूचना हवाईअड्डा प्राधिकरण ने 19 मार्च 2015 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी. प्रेस विज्ञप्ति में यात्री यातायात और माल ढुलाई की मात्रा में हवाईअड्डे के प्रभावशाली विकास का भी उल्लेख किया गया है.
वित्त वर्ष 2014–15 में हवाईअड्डे ने पिछले वित्त वर्ष (2013– 14) की तुलना में 20 फीसदी ट्रैफिक बढ़ोतरी दर्ज की. इसमें 22 फीसदी विकास घरेलू यात्री यातायात और अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक में 15 फीसदी का विकास दर्ज किया. ट्रैफिक विकास भारत के अन्य प्रमुख हवाईअड्डों की तुलना में अधिक था.
कार्गो के मोर्चे पर वित्त वर्ष 2014–15 के दौरान हवाईअड्डे ने 1 लाख टन भार के आंकड़े को छुआ. हवाईअड्डे पर कार्गो की क्षमता 150000 टन सालान क्षमता की है. भारत में एयर फ्रेट वॉल्यूम कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (चक्रवृद्दि वार्षिक वृद्धि दर– CAGR) 7 फीसदी की दर से बढ़ी, RGIN ने 2014–15 में 15 फीसदी वृद्धि दर्ज की है.
RGIN हवाईअड्डे के बारे में
•हवाईअड्डा 14 मार्च 2008 को शुरु किया गया था और इस पर वाणिज्यिक परिचालन 23 मार्च 2008 को शुरु हुआ. इसकी शुरुआती सालाना क्षमता ( MPPA) 12 मिलियन यात्री की थी. इसमें 40 MPPA से भी अधिक यात्रियों का प्रबंध करने की क्षमता बढ़ाने की सुविधा है. हवाईअड्डे को एयरबस A380 समेत नए बड़े विमानों (न्यू लार्ज एयरक्राफ्ट्स– NLA) को संभालने के लिहाज से डिजाइन किया गया है.
•हवाईअड्डे का निर्माण GMR समूह द्वारा पब्लिक प्राइवट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में किया गया था. यह भारत सरकार ( 13%), तेलंगाना सरकार ( 13%) और मलेशिया एयरपोर्टस होल्डिंग्स बेरहेड (11%) के साथ भागीदारी में GMR समूह (63%) द्वारा प्रोत्साहित करने वाला संयुक्त उपक्रम है. यह देश में निजी कंपनी द्वारा बनाया गया पहला ग्रीनफिल्ड हवाईअड्डा है.
•15 अंतरराष्ट्रीय और 5 घरेलू एयरलाइन का संचालन 16 अंतरराष्ट्रीय और 25 घरेलू स्थानों को जोड़ने के लिए किया जाता है.
•साल 2014 के लिए एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा कराए गए एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ)सर्वे में यह हवाईअड्डा 5 से 15 मिलियन यात्री श्रेणी में विश्व के तीन शीर्ष हवाईअड्डों में शुमार है. RGIA ने अपने श्रेणी में लगातार छठे वर्ष शीर्ष तीन हवाईअड्डों में अपना स्थान बनाए रखा है
•RGIA ने 13 मार्च, 2014 को हुए इंडियन एविएशन शो, हैदराबाद के दौरान दो पुरस्कार – सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा और एक्सीलेंस इन एयरपोर्ट ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट एट एविएशन अवार्ड्स 2014, जीते.
Latest Stories
Weekly Current Affairs Quiz: 29 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026
वीकली करेंट अफेयर्स क्विजCurrent Affairs One Liners 02 Jan 2026: भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख का पदभार किसने संभाला?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 30 Dec 2025: दुलहस्ती स्टेज- II पनबिजली परियोजना का निर्माण किस नदी पर होगा?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation