हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पहले संस्करण हेतु तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति 4 जनवरी 2013 को की गई. हॉकी इंडिया लीग के पहले संस्करण का आयोजन 14 जनवरी 2013 से 10 फरवरी 2013 के मध्य होना है. इंग्लैंड के अनुभवी बैरी एंडरसन को पांच फ्रेंचाइजी टीमों के इस टूर्नामेंट का निदेशक नियुक्त किया गया. 61 वर्ष के बैरी एंडरसन के पास 3 एफआईएच चैम्पियंस ट्रॉफी, 3 एफआईएच चैम्पियंस चैलेंज और एफआईएच वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों के निदेशक के रूप में काम करने का अनुभव है.
इसके साथ ही 5 सहायक टूर्नामेंट निदेशकों को नियुक्त किया गया. सहायक टूर्नामेंट निदेशकों में क्लाउडियस डी साले, मुनीर मोहम्मद, शकील कुरैशी, इयान मैके और होवार्ड पोलार्ड शामिल हैं. इसके साथ ही सोनिया बाथला, देवेंद्र भाटिया, केविन क्रूज, निधी गुप्ता, खालिद हुसैन, माइकल लाल, मिलिद नारवेकर, हरेंद्र सांघा, अंजलि प्रसाद, गुरिंद्र सांघा, जावेद शेख, रिपुदमन शर्मा, सुरेश ठाकुर, पंकज त्यागी और हर्ष वर्धन को अम्पायर नियुक्त किया गया. इसके अलावा इस टूर्नामेंट के लिए राकेश, फीरोज खान, राजेंद्र शेलार, आशुतोष वर्मा और फैयाज कुरैशी को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया.
हॉकी इंडिया लीग: पहली हॉकी इंडिया लीग 14 जनवरी 2013 से 10 फरवरी 2013 तक खेली जानी है, जिसमें 5 टीमें दिल्ली वेव राइडर्स, जेपी पंजाब राइडर्स, सहारा इंडिया उत्तर प्रदेश विजार्ड्स, डाबर मुंबई मैजीशियन और पटेल-यूनिएक्सेल रांची राइनो भाग लेंगी. यह टूर्नामेंट 5 स्थानों दिल्ली, जालंधर, लखनऊ, मुंबई और रांची में खेला जाना है. हॉकी इंडिया लीग में विश्व के शीर्ष हॉकी खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जाना है. इस लीग के तहत कुल 34 मैच होने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation