फोर्ब्स पत्रिका ने वर्ष 2010 का मनोरंजन से जुड़े हॉलिवुड के सर्वाधिक धनी लोगों की सूची जारी की. सूची में मशहूर टॉक शो द ओपरा विंफ्रे शो की मेजबान 56 वर्षीय ओपरा विंफ्रे 31.5 करोड़ डालर की आमदनी के साथ शीर्ष स्थान पर रहीं. दूसरा स्थान विज्ञान की काल्पनिक कहानी पर आधारित फिल्म अवतार के निर्देशक जेम्स कैमरन (21 करोड़ डालर) ने प्राप्त किया.
शीर्ष 10 में स्थान बनाने वालों में स्टीवन स्पीलबर्ग, जार्ज लुकास और माइकल बे शामिल हैं. संगीतकार और गायिका बेयोंस (8.7 करोड़ डालर) ने इस सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया है. जबकि ब्रिटनी स्पीयर्स और लेडी गागा क्रमश: 13 वें और 14 वें स्थान पर हैं. शीर्ष 20 में मैडोना, मिली साइरस और टेलर स्विफ्ट भी शामिल हैं. फ़ोर्ब्स की यह सूची दिसंबर 2010 के अंतिम सप्ताह में आई.
ज्ञातव्य हो कि ओपरा विंफ्रे वर्ष 2010 में सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में तीसरा स्थान बना चुकी हैं. इसके अलावा ओपरा विंफ्रे को वर्ष 2010 में मशहूर हस्तियों द्वारा सबसे अधिक दान करने वाली सूची में पहला स्थान भी मिला था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation