हॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर का ताजमहल नामक हीरा 8.8 मिलियन डॉलर में नीलाम हुआ. यह अब तक नीलाम हुए किसी हीरे के गहने की सर्वाधिक कीमत का रिकार्ड है. ताजमहल नामक हीरा की नीलामी अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित क्रिस्टी नीलामी घर में 13 दिसंबर 2011 को हुई.
न्यूयॉर्क के क्रिस्टी नीलामी घर में एलिजाबेथ टेलर के कीमती आभूषणों के साथ ताजमहल हीरे की भी नीलामी की गई. उनके सारे गहने 11.6 करोड़ डॉलर में नीलाम हुए. इस हीरे के अलावा एलिजाबेथ टेलर का 50 कैरेट का मोती ही अकेले 1.2 करोड़ पौंड में बिका. एलिजाबेथ टेलर द्वारा 1963 में फिल्म क्लियोपेट्रा में पहना गया विग भी 16 हजार डॉलर में नीलाम हुआ. कीमत के मामले में एक ही शख्स के आभूषणों की बिक्री का भी यह विश्व रिकॉर्ड है.
हॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर को यह हीरा उनके अभिनेता पति रिचर्ड बर्टन ने उपहार के तौर पर दिया था. ज्ञातव्य हो कि ताजमहल नामक यह हीरा वही हीरा है जिसे मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज को भेंट किया था. कई खरीदारों के हाथ से गुजरने के बाद ताजमहल नामक यह हीरा रिचर्ड बर्टन ने फ्रांस की प्रख्यात आभूषण निर्माता कंपनी कॉर्टियर से वर्ष 1972 में साढ़े तीन लाख पौंड में खरीदा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation