जल्दी ही तैयार होगी ट्रांसजेनिक मछली
भोजन के रूप में मान्यता पर बहस:
यदि सं. रा. अमेरिका में ट्रांसजेनिक मछली को मानव भोजन के लिए स्वीकृति मिल जाती है तो इसका असर पूरे विश्व में पड़ सकता है। सं. रा. अमेरिका के मैसाचुसेट्स में ट्रांसजेनिक मछली को जेनेटिकली मॉडीफाइड फूड के रूप में विकसित किया जा रहा है। जल्दी ही यहां की सरकार इसके मानव स्वास्थ्य व पर्यावरण पर पडऩे वाले संभावित परिणामों व दुष्परिणामों पर बहस करेगी और यदि सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया है तो इसको मानव भोजन के रूप में स्वीकृति दे दी जाएगी।
यह ट्रांसजेनिक मछली एक प्रकार की अटलांटिक सेलमन मछली है जिसके जेनेटिक मेकअप में इस प्रकार से फेलबदल किया गया है कि वह सामान्य मछली से दुगुनी तेजी से बढ़ती है। इस सेलमन मछली के तेजी से बढऩे के पीछे चिनूक सेलमन से ली गई एक हार्मोन जीन है।
दुनिया भर में इसके प्रति वैज्ञानिकों की उत्सुकता है । यदि इसे अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से ग्रीन सिग्नल मिल जाता है तो चीन से लेकर क्यूबा तक इसका विकास लेबोरेटरी में किया जाना तय है। यदि इसे स्वीकृति मिल जाती है तो मानव भोजन के लिए स्वीकृति किया जाने वाला प्रथम जीएम फूड होगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation