Current Affairs Quiz In Hindi 27 March 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 27 मार्च 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में गिफ्ट सिटी रैंक, सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 से जुड़े सवाल शामिल है.
1. हाल ही में राहुल भावे को किस संगठन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(b) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI)
(c) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
(d) सेबी (SEBI)
2. गिफ्ट सिटी ने नवीनतम वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (GFCI 37) में कौन सा स्थान प्राप्त किया है?
(a) 37वां
(b) 46वां
(c) 60वां
(d) 50वां
3. सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में ग्रीको-रोमन 97 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के लिए कांस्य पदक किसने जीता?
(a) अनिल कुमार
(b) नितेश सिवाच
(c) जियाक्सिन हुआंग
(d) बजरंग पूनिया
4. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भारत में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है.
(a) विश्व बैंक
(b) यूनिसेफ युवाह
(c) नीति आयोग
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
5. वर्ल्ड थिएटर डे हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 25 मार्च
(b) 26 मार्च
(c) 27 मार्च
(d) 28 मार्च
उत्तर:-
1. (b) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
राहुल भावे को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (आईएफसीआई) का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) द्वारा मंजूरी दी गई है.
2. (b) 46वां
गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) ने नवीनतम वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (GFCI 37) में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिससे एक उभरते वैश्विक वित्तीय केंद्र के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है. गिफ्ट सिटी ने अपनी समग्र रैंकिंग में सुधार करते हुए 52वें स्थान से 46वें स्थान पर पहुंच गई है, जो मुंबई (52वें स्थान) और दिल्ली (60वें स्थान) जैसे अन्य प्रमुख भारतीय वित्तीय केंद्रों से आगे है.
3. (b) नितेश सिवाच
भारत ने जॉर्डन के अम्मान में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में ग्रीको-रोमन 97 किलोग्राम कैटेगरी में नितेश सिवाच की बदौलत अपना दूसरा कांस्य पदक हासिल किया. अनिल कुमार ने पुरुषों के 87 किलोग्राम ग्रीको-रोमन वर्ग में चीन के जियाक्सिन हुआंग को 5-1 से हराकर भारत का पहला कांस्य पदक हासिल किया था.
4. (b) यूनिसेफ युवाह
ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) और यूनिसेफ युवाह ने भारत में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. यह साझेदारी कौशल विकास को बढ़ाने, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और ग्रामीण आबादी के लिए सामाजिक-आर्थिक अवसर पैदा करने पर केंद्रित है.
5. (c) 27 मार्च
वर्ल्ड थिएटर डे 2025 हरसाल 27 मार्च को मनाया जाता है जो रंगमंच की कला और इसके कलाकारों के सम्मान में एक वार्षिक वैश्विक आयोजन है. वर्ल्ड थिएटर डे की शुरुआत 1961 में अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (ITI) द्वारा की गई थी, जिसका पहला आयोजन 1962 में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation