नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सहायक कंपनी एनपीसीआई भीम सर्विसेज (NBSL) ने भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) 3.0 लॉन्च कर दिया है. यह साल 2016 में लॉन्च के बाद से तीसरा बड़ा अपग्रेड है. BHIM 3.0 का मुख्य फोकस यूजर एक्सपीरियंस, एक्सेसिबिलिटी और फाइनेंशियल मैनेजमेंट टूल्स को बेहतर बनाना है.
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
देश की किन ट्रेनों में यात्रियों को मिलता है फ्री में नाश्ता और खाना? देखें लिस्ट
भारत की तुलना में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में कितना है रेल किराया? रेलमंत्री ने दिया जवाब
अब 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में:
NPCI के मुताबिक, BHIM 3.0 ऐप अब 15 से अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगा, जिससे देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
यूजर्स के लिए नए फीचर्स:
BHIM 3.0 में यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे डिजिटल पेमेंट का अनुभव पहले से बेहतर होगा. अब यूजर्स स्लो इंटरनेट पर भी आसानी से पेमेंट कर सकेंगे. नए अपडेट में स्प्लिट एक्सपेंस, फैमिली मोड, स्पेंड एनालिटिक्स और रिमाइंडर अलर्ट जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं.
स्प्लिट एक्सपेंस (Split Expenses)
अब यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ बिल आसानी से बांट सकेंगे. चाहे रेंट हो, बाहर खाना हो या कोई ग्रुप शॉपिंग – अब पेमेंट इंस्टेंटली सेटल होगी, मैनुअल कैलकुलेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
फैमिली मोड (Family Mode)
यूजर्स अब अपने परिवार के सदस्यों को BHIM ऐप में जोड़ सकेंगे, शेयर खर्च ट्रैक कर सकेंगे और स्पेसिफिक पेमेंट असाइन कर सकेंगे. इससे परिवार एक साथ मिलकर फाइनेंस मैनेज कर पाएगा.
स्पेंड्स एनालिटिक्स (Spends Analytics)
BHIM 3.0 में नया डैशबोर्ड जोड़ा गया है, जिसमें यूजर्स को महीनेभर के खर्चों का पूरा ब्रेकअप मिलेगा. खर्च ऑटोमैटिकली कैटेगराइज होंगे, जिससे बजट बनाना आसान होगा.
एक्शन नीडेड अलर्ट्स (Action Needed Alerts)
अब ऐप यूजर्स को पेंडिंग बिल, UPI Lite एक्टिवेशन और लो बैलेंस जैसे रिमाइंडर्स देगा, ताकि कोई जरूरी काम छूट न जाए.
मर्चेंट्स के लिए बेहतर सुविधाएं
BHIM Vega फीचर: अब मर्चेंट्स BHIM ऐप में ही पेमेंट एक्सेप्ट कर सकेंगे. इससे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में झंझट कम होगी और कस्टमर्स थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर स्विच किए बिना सीधे BHIM में पेमेंट कर पाएंगे.
क्या बोले NPCI और NBSL के अधिकारी?
NPCI के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन अजय कुमार चौधरी ने कहा - "BHIM 3.0 के साथ हम डिजिटल इकोनॉमी को और ज्यादा समावेशी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं." वहीं, NBSL की सीईओ ललिता नटराज ने कहा - "BHIM 3.0 ‘भारत’ के लिए बनाया गया है, जिसमें सुरक्षा, सुविधा और वित्तीय सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है."
कब तक मिलेगा BHIM 3.0?
BHIM 3.0 को फेज़ वाइज रोलआउट किया जाएगा और अप्रैल 2025 तक यह पूरी तरह से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. NPCI ने बताया कि यह नया वर्जन प्राइवेट इनक्लूजन पर फोकस करेगा और UPI इनोवेशन के साथ खुद को अपडेट करता रहेगा. साथ ही, बैंक के साथ मिलकर B2B पेमेंट सॉल्यूशंस पर भी ध्यान देगा, जो अब तक कम फोकस्ड एरिया रहा है.
BHIM ऐप का ट्रांजैक्शन डेटा
BHIM ऐप, जिसे दिसंबर 2016 में लॉन्च किया गया था, फरवरी 2025 के अंत तक 4.2 करोड़ ट्रांजैक्शन प्रोसेस कर चुका है. इनका कुल मूल्य ₹8,731.10 करोड़ रहा.
BHIM 3.0 डिजिटल पेमेंट को और आसान, सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली बनाएगा. खासतौर पर आम लोगों और छोटे व्यापारियों के लिए यह बड़ा बदलाव साबित हो सकता है.
यह भी देखें:
eShram Card: क्या है ई-श्रम कार्ड? लाभ, पात्रता और ऑनलाइन अप्लाई की सभी डिटेल्स यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation