e-SHRAM Card 2025: श्रम और रोजगार मंत्रालय ने साल 2021 में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस, ई-श्रम पोर्टल (e-SHRAM portal) लांच किया था. यह पोर्टल पर प्रवासी कामगारों और घरेलू कामगारों सहित असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया है. असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति ई-श्रम कार्ड या श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. इस क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर ई-श्रम कार्ड के माध्यम से विभिन्न लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
इस पोर्टल के मदद से राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में काम कर रहे असंगठित कामगारों का एक डेटा बेस तैयार करना है. इसके तहत कोई भी घरेलू कामगार या असंगठित क्षेत्र के कामगर अपना पंजीकरण करा सकते है. ईश्रम पोर्टल 30 व्यापक व्यवसाय क्षेत्रों और लगभग 400 व्यवसायों के तहत रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान करता है.
बड़ा फैसला! यूपी में बदल गए चकबंदी के नियम, अब इतने प्रतिशत किसानों की सहमति जरुरी
भारत की 10 सबसे लंबी सुरंगें कौन सी है? यहां देखें लिस्ट
क्या है ई-श्रम कार्ड:
e-shram Card Benefits: असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति श्रमिक कार्ड या ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. इसके तहत असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को 60 वर्ष के बाद पेंशन, मृत्यु बीमा, अक्षमता की स्थिति में वित्तीय सहायता जैसे लाभ मिल सकते है. इसके तहत लाभार्थियों को पूरे भारत में मान्य 12 अंकों का यूएएन नंबर प्राप्त होगा.
e-SHRAM Card: बता दें कि श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस (एनडीयूडब्ल्यू) बनाने के लिए ईश्रम पोर्टल विकसित किया है, जिसे आधार के साथ जोड़ा जा रहा है. यह प्रवासी श्रमिकों, निर्माण श्रमिकों, गिग और प्लेटफ़ॉर्म श्रमिकों आदि सहित असंगठित श्रमिकों का पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है.
ई-श्रम कार्ड योजना हाईलाइट्स:
योजना का नाम | ई-श्रम कार्ड (e-SHRAM Card) |
सम्बंधित मंत्रालय | श्रम और रोजगार मंत्रालय |
योजना की शुरुआत | 26 अगस्त 2021 |
लाभार्थी | असंगठित क्षेत्र के कामगार |
पेंशन लाभ | 3,000 रुपये प्रति माह |
कुल व्यवसाय क्षेत्र | 30 |
कुल रजिस्ट्रेशन | 29.23 करोड़ से अधिक (15.12.2023 तक) |
बीमा लाभ | 2 लाख रुपये का मृत्यु बीमा, आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://eshram.gov.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | 14434 |
ई-श्रम कार्ड का लाभ:
इसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये प्रति माह पेंशन का प्राविधान है.
इसके तहत किसी श्रमिक की आंशिक विकलांगता की स्थिति में 2,00,000 रुपये का मृत्यु बीमा और 1,00,000 रुपये की वित्तीय सहायता का प्राविधान है.
यदि किसी लाभार्थी (ई-श्रम कार्ड वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिक) की किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती है, तो उसके जीवनसाथी को सभी लाभ प्रदान किये जायेंगे.
e-SHRAM Card Free Registration निःशुल्क पंजीकरण:
ई-श्रम कार्ड भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए शुरू की गयी एक कल्याणकारी योजना है. यह कार्ड असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, जैसे निर्माण कार्यकर्ता, घरेलू कामगार, रिक्शा चालक, स्ट्रीट वेंडर आदि के लिए है. बता दें कि ई-श्रम कार्ड धारक श्रमिकों को बीमा, पेंशन, और अन्य सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है. इसका पंजीकरण निःशुल्क है और इसे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट या CSC केंद्रों के माध्यम से किया जा सकता है.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
e-shram Card Apply Online: ईश्रम पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए सेल्फ-रजिस्ट्रेशन के साथ साथ सहायक मोड के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
सेल्फ-रजिस्ट्रेशन के लिए आप eShram पोर्टल और यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (UMANG) मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते है. वहीं असिस्टेड मोड रजिस्ट्रेशन के लिए आप कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और राज्य सेवा केंद्रों (एसएसके) पर विजिट कर सकते है.
रजिस्ट्रेशन के लिए ये डॉक्यूमेंट है जरुरी:
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
ई-श्रम कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के स्टेप्स:
- ई-श्रम पोर्टल (सेल्फ-रजिस्ट्रेशन पेज) पर विजिट करें.
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और 'सेंड ओटीपी' बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी दर्ज करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें.
- पता, शैक्षणिक योग्यता जैसे सभी जरुरी डिटेल्स दर्ज करें इसके बाद कौशल का नाम, व्यवसाय की प्रकृति और कार्य का प्रकार चुनें.
- अब अपने बैंक की डिटेल्स सबमिट करें. इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे दर्ज करें
- अब आपके स्क्रीन पर ई-श्रम कार्ड की डिटेल्स प्रदर्शित हो जाएगी. अब आप अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation