रेलवे स्टेशन पर किसी भी यात्री के लिए सबसे ज्यादा परेशान करने वाली स्थिति तब होती है, जब ट्रेन देर से आती है. लंबी दूरी की ट्रेनें अक्सर घंटों लेट हो जाती हैं, जिससे यात्री स्टेशन पर फंसे रहते हैं और काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था प्रदान करती है. अब यदि कोई प्रीमियम ट्रेन दो घंटे या उससे अधिक देरी से चलती है, तो यात्रियों को रेलवे की ओर से मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. यह सेवा राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और दूरंतो एक्सप्रेस जैसी चुनिंदा प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को दी जाती है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य ट्रेन लेट होने की स्थिति में यात्रियों को राहत पहुंचाना और उनकी यात्रा को थोड़ा आसान और सुविधाजनक बनाना है.
बता दें कि भारतीय रेलवे ने साल 1999 में IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited) की स्थापना की थी. इसका उद्देश्य ट्रेन में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाना है.
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
रेल यात्री ध्यान दें! 42 दिनों तक इस रूट की ये ट्रेनें हुई कैंसिल, इनका बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट
फ्री भोजन कब मिलेगा? (शर्तें):
यदि आपकी ट्रेन 2 घंटे या उससे अधिक देरी से चल रही है, तभी फ्री भोजन मिलेगा. यह सेवा यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए शुरू की गई है, खासकर सर्दियों में कोहरे की वजह से होने वाली देरी के दौरान मिलती है.
भोजन में क्या-क्या मिलेगा?
समय के अनुसार यात्रियों के लिए भोजन अलग-अलग प्रकार के प्रदान किये जाते है. जिसकी डिटेल्स आप नीचे देख सकते है-
सुबह का नाश्ता (Breakfast):
- चाय या कॉफी के साथ बिस्किट
- ब्रेड-बटर और फलों का जूस
दोपहर/रात का खाना (Lunch/Dinner):
- चावल के साथ दाल और मिक्स वेज करी
- पूरी के साथ सब्जी और अचार
किन-किन ट्रेनों में है फ्री खाना?
यह सुविधा नीचे दी गयी देश की प्रीमियम ट्रेनों में लागू है.
- राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express)
- शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express)
- दूरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express)
- वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)
- गतिमान एक्सप्रेस (Gatimaan Express)
क्या है अतिरिक्त सुविधाएँ:
- यदि ट्रेन 3 घंटे या उससे ज्यादा देरी से चलती है, तो पूरा किराया वापस (फुल रिफंड) मिलेगा.
- वेटिंग रूम में अधिक समय तक रुकने की सुविधा.
- सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम भी किए जाएंगे.
अब यदि आपकी राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत या गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है, तो आपको मुफ्त में अच्छा और गरम भोजन मिलेगा. यह सुविधा यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए एक सराहनीय कदम है.
यह भी देखें: भारत की तुलना में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में कितना है रेल किराया? रेलमंत्री ने दिया जवाब
Comments
All Comments (0)
Join the conversation