Kanpur Lucknow Route Trains: कानपुर रूट से पूर्वांचल, बुंदेलखंड क्षेत्र और पड़ोसी राज्य बिहार की ओर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आई है, इस रेलमार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि गंगा पुल पर ट्रैक कार्य के कारण 20 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक ट्रेन संचालन बंद रहेगा. रेलवे प्रशासन ने मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय किया है, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित होंगी, साथ ही कई ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट किया गया है.
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
NPS पेंशन में देरी खत्म! CPAO ने लागू किए नए नियम, OPS से क्या अलग? समझें सबकुछ
प्रभावित ट्रेनें: 32 ट्रेनें रहेंगी रद्द:
इस मेगा ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान रूट की 32 ट्रेनें पूरी तरह से निरस्त रहेंगी, जिनमें शामिल हैं:
- 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी (19 मार्च - 30 अप्रैल)
- 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी (20 मार्च - 1 मई)
- 51813 झांसी-लखनऊ पैसेंजर
- 51814 लखनऊ-झांसी पैसेंजर
- 55345 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर
- 55346 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर
- 64203 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू
- 64204 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मेमू
इसके अलावा 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल, 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल, 05305 छपरा-आनंद विहार, 05306 आनंद विहार-छपरा स्पेशल भी 30 अप्रैल तक अलग-अलग तिथियों पर रद्द रहेंगी, यदि आप अपनी यात्रा का प्लान कर रहे है तो इस रूट की लेटेस्ट जानकारी से खुद को अपडेट रखें.
बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें:
कई ट्रेनें लखनऊ के बजाय अन्य मार्गों से संचालित होंगी:
लखनऊ-मुरादाबाद रूट से चलने वाली ट्रेनें:
- 12571 गोरखपुर-आनंद विहार
- 12595 गोरखपुर-आनंद विहार
- 22539 मऊ-आनंद विहार
- 12003 शताब्दी एक्सप्रेस
- 15025 मऊ-आनंद विहार
- 15705 कटिहार-दिल्ली
बता दें कि ये ट्रेनें कानपुर, टुंडला व अलीगढ़ स्टेशन पर नहीं रुकेंगी, इन शहरों के लिए आपको दूसरे विकल्प की ओर देखना होगा.
रेलवे प्रशासन का बयान:
प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि रेलवे संरक्षा के मद्देनजर गंगा पुल पर मरम्मत कार्य के लिए यह ब्लॉक लिया गया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी के अनुसार, ''नियमित रूप से 9 घंटे तक रेलखंड बंद रहेगा, जिससे बाद में ट्रेनों को तेज गति से संचालित किया जा सकेगा.''
लखनऊ-शाहजहांपुर-कासगंज रूट से चलने वाली ट्रेनें:
- 20921 बांद्रा-लखनऊ
- 20922 लखनऊ-बांद्रा
- 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर
- 12179 लखनऊ-आगरा फोर्ट
- 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ
बुढ़वल-सीतापुर-शाहजहांपुर-कासगंज रूट से चलने वाली ट्रेनें:
- 22922 गोरखपुर-बांद्रा
- 02563 बरौनी-नई दिल्ली
- 02569 दरभंगा-नई दिल्ली
- 02570 नई दिल्ली-दरभंगा
लखनऊ नहीं आएंगी ये ट्रेनें:
कुछ ट्रेनें लखनऊ तक नहीं जाएंगी और कानपुर तक ही सीमित रहेंगी, जिनमें शामिल हैं:
- 11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस (18, 25 मार्च, 1, 8, 15, 22 अप्रैल)
- 22121 एलटीटी-लखनऊ सुपरफास्ट (22, 29 मार्च, 5, 12, 19, 26 अप्रैल)
- 15083 छपरा-फर्रुखाबाद (19 मार्च - 30 अप्रैल)
विलंब से चलने वाली ट्रेनें:
कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी, जिनमें शामिल हैं:
- 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ – 120 मिनट
- 64211 लखनऊ-कानपुर मेमू – 90 मिनट
- 07076 गोरखपुर-हैदराबाद – 150 मिनट
- 05053 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल – 120 मिनट
क्या करें यात्रीगण:
सलाह के तौर पर इस रूट से यात्रा करने वाले यात्री, यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करें. साथ ही डायवर्टेड ट्रेनों का सही मार्ग जानने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या 139 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें या वैकल्पिक यात्रा साधनों की योजना बनाएं.
यह भी देखें: अब अगला ICC टूर्नामेंट कौन-सा है? कब और कहां किया जायेगा आयोजित, देखें 2031 तक का शेड्यूल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation