Next ICC Tournaments List: आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने 2025 से 2031 तक के टूर्नामेंट्स का रोमांचक शेड्यूल जारी किया है, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहतरीन क्रिकेट एक्शन लेकर आएगा. साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई और इसका आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में किया जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा.
यहां आप ICC के सभी बड़े टूर्नामेंट्स के फॉर्मेट को भी विस्तार से चेक कर सकते है. बता दें कि साल 2027 और 2031 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि 2026, 2028 और 2030 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलेंगी. इसके अलावा, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025, 2027, 2029 और 2031 में आयोजित किए जाएंगे, जो टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत का टॉप इवेंट है.
यह भी देखें:
Champions Trophy Winners List: किस देश ने कब जीता चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल, देखें फुल विनर लिस्ट
सर्वाधिक ICC ट्रॉफी जीतने वाली टीमें कौन-सी है? ये है Team India की रैंक
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026:
फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और कई अलग-अलग स्थानों पर मुकाबले खेले जाएंगे. दक्षिण एशिया में क्रिकेट की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए यह टूर्नामेंट जबरदस्त रोमांच से भरा होगा.
ICC वनडे वर्ल्ड कप 2027:
अक्टूबर-नवंबर 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. अफ्रीकी धरती इस टूर्नामेंट की वापसी सालों बाद होगी जिससे वहां के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलेगा. साल 2027 में अब देखने वाली बात यह है कि वनडे की दिग्गज टीमों के बीच इस महासंग्राम में कौन विजेता बनता है.
आईसीसी टूर्नामेंट शेड्यूल (2025-2031):
Next ICC Tournaments: बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा. चलिए यहां विस्तार से हर एक ICC इवेंट्स के बारें में देखते है.
वर्ष | टूर्नामेंट | मेजबान देश |
2025 | आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी | पाकिस्तान (संपन्न) |
2025 | वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल | इंग्लैंड |
2026 | आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप | भारत और श्रीलंका |
2027 | वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल | इंग्लैंड |
2027 | आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप | दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, नामीबिया |
2028 | आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप | ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड |
2029 | आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी | भारत |
2030 | आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप | इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड |
2031 | आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप | भारत और बांग्लादेश |
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2031:
अक्टूबर-नवंबर 2031 में भारत और बांग्लादेश वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जो खिताब के लिए कड़ी टक्कर देंगी. भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण यह टूर्नामेंट बेहद शानदार होगा.
बताते चलें कि साल 2025 से 2031 तक के आईसीसी टूर्नामेंट्स का शेड्यूल काफी रोमांचक है, जिसमें अलग-अलग फॉर्मेट और नए मेजबान देशों को शामिल किया गया है. यह टूर्नामेंट्स क्रिकेट की वैश्विक पहुंच को और मजबूत करेंगे और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे.
यह भी देखें:
टॉस हार सकते है, ट्रॉफी नहीं… धोनी और कोहली के साथ इस विशेष क्लब में शामिल हुए रोहित
‘हिटमैन’ Rohit Sharma जैसा कोई नहीं! यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation