रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है! वह दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपनी टीम को सभी चार प्रमुख ICC टूर्नामेंटों – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC), वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी – के फाइनल में पहुंचाया है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि तब पूरी हुई जब टीम इंडिया ने 4 मार्च 2025 को ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में भारत का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से 09 मार्च को दुबई में होगा.
रोहित की रणनीतिक समझ और कप्तानी ने भारत को लगातार सफलता दिलाई है, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का दबदबा लगातार बढ़ रहा है. टेस्ट, वनडे और टी20 में भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए है. हालांकि टी20I से अब वह संन्यास ले चुके है.
यह भी देखें:
रोहित शर्मा की कप्तानी के यादगार पल:
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अपराजेय रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खितान अपने नाम किया था. रोहित ने भारत को अपनी लीडरशिप में लगातार बड़े ICC टूर्नामेंट्स में फाइनल तक पहुँचाया है. जो एक कप्तान के रूप में उनकी बड़ी उपलब्धि है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का सफर:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023:
जून 2023 में भारत को फाइनल तक पहुंचाया, जो उनकी कप्तानी में पहला बड़ा ICC फाइनल था.
वनडे वर्ल्ड कप 2023:
नवंबर 2023 में भारत को शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल तक ले गए, हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. जिसका बदला भारत ने दुबई में ले लिया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024:
जून 2024 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अजेय रहते हुए खिताब जीता. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती. रोहित की कप्तानी की जमकर सराहना हुई.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025:
4 मार्च 2025 को ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर भारत फाइनल में पहुंचा. इसके साथ ही रोहित चारों प्रमुख ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल तक टीम को ले जाने वाले पहले कप्तान बन गए.
ऐसे ही नहीं कहा जाता ‘हिटमैन’:
ICC के चारों प्रमुख इवेंट्स के फाइनल में टीम को पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए है.
टूर्नामेंट | साल | रिजल्ट | हाईलाइट्स |
चैंपियंस ट्रॉफी | 2025 | फाइनल (क्वालीफाई) | चारों ICC इवेंट्स के फाइनल तक पहुंचने वाले पहले कप्तान |
टी20 वर्ल्ड कप | 2024 | चैंपियन (दक्षिण अफ्रीका को हराया) | अजेय रहते हुए भारत को खिताब दिलाया |
वनडे वर्ल्ड कप | 2023 | फाइनल (ऑस्ट्रेलिया से हार) | पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन |
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) | 2023 | फाइनल (ऑस्ट्रेलिया से हार) | पहली बार भारत को फाइनल तक पहुंचाया |
यह भी देखें:
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसने बनाए सर्वोच्च रन और किसने लिए हैं सर्वोच्च विकेट?
𝙄𝙉𝙏𝙊 𝙏𝙃𝙀 𝙁𝙄𝙉𝘼𝙇𝙎 🥳
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#TeamIndia | #INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/k67s4fLKf3
Comments
All Comments (0)
Join the conversation