आजकल बढ़ते लोन फ्रॉड और पहचान की चोरी (Identity Theft) के मामलों ने हर PAN कार्ड धारक को सतर्क रहने के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि कहीं कोई व्यक्ति आपके PAN कार्ड का गलत इस्तेमाल करके आपके नाम पर लोन तो नहीं उठा रहा। चूंकि आपका PAN कार्ड सीधे आपकी क्रेडिट रिपोर्ट से जुड़ा होता है, इसलिए किसी भी तरह का फर्जी लोन आपके क्रेडिट स्कोर और भविष्य में लोन लेने की क्षमता पर सीधा असर डाल सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे पता लगाएं कि आपका PAN सुरक्षित है या नहीं और अगर किसी ने इसका दुरुपयोग कर लिया है तो आपको क्या कदम उठाने चाहिए।
PM Kisan 20th Installment Date: पीएम किसान की 20वीं किस्त पर बड़ी अपडेट, pmkisan.gov.in पर करें चेक
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
अपनी क्रेडिट रिपोर्ट जरुर देखें
सबसे आसान तरीका यह है कि आप समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहें। CIBIL, Experian, Equifax और CRIF High Mark जैसी क्रेडिट ब्यूरो कंपनियां आपके नाम पर लिए गए सभी लोन और क्रेडिट कार्ड्स का रिकॉर्ड रखती हैं। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर हर साल मुफ्त में अपनी क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए PAN और मोबाइल नंबर से OTP से सत्यापन करना होगा। रिपोर्ट में देखें कि कोई अनजान अकाउंट या लोन तो नहीं दिख रहा।
रिपोर्ट में किन बातों पर रखें नजर
PAN Card Fraud Kaise karen pata: रिपोर्ट चेक करते समय ध्यान रखें कि कोई ऐसा लोन या क्रेडिट कार्ड तो नहीं दिख रहा जिसे आपने लिया ही नहीं। इसके अलावा किसी अनजान बैंक या लेंडर का नाम, गलत अकाउंट नंबर या ऐसे हार्ड इन्क्वायरी जो आपने अप्लाई नहीं की-ये सब फ्रॉड के संकेत हैं। अगर ऐसे कई एंट्री मिलें तो तुरंत एक्शन लें।
कोई फर्जी लोन मिल जाए तो क्या करें?
यदि आपको पता चलता है कि आपके PAN से किसी ने फर्जी लोन लिया है तो सबसे पहले उस बैंक या लेंडर को जानकारी दें और साथ ही क्रेडिट ब्यूरो को भी शिकायत दर्ज कराएं। अधिकतर ब्यूरो की वेबसाइट पर ऑनलाइन Dispute दर्ज कर सकते हैं। आपको अपनी पहचान, लोन की डिटेल और एक एफिडेविट भी देना होगा। साथ ही नजदीकी पुलिस स्टेशन के साइबर क्राइम सेल में रिपोर्ट भी जरूर दर्ज कराएं।
भविष्य में PAN मिसयूज कैसे रोकें?
-
अपना PAN कार्ड नंबर किसी असुरक्षित वेबसाइट या ऐप पर शेयर न करें।
-
WhatsApp या सोशल मीडिया पर PAN नंबर भेजने से बचें।
-
यदि आपका PAN कार्ड खो जाए तो तुरंत डुप्लीकेट के लिए अप्लाई करें और कुछ महीनों तक अपनी क्रेडिट रिपोर्ट पर नजर रखें।
-
सभी बैंकिंग और फाइनेंशियल अकाउंट्स में मजबूत पासवर्ड रखें और SMS/ईमेल अलर्ट ऑन रखें ताकि कोई भी नई लोन एप्लिकेशन आते ही आपको पता चल जाए।
फर्जी लोन आपके फाइनेंशियल रिकॉर्ड और क्रेडिट स्कोर को खराब कर सकते हैं। जितनी जल्दी आप इन्हें पकड़ेंगे उतना बेहतर रहेगा। PAN कार्ड उतना ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जितना आपका बैंक PIN या आधार। इसे संभालकर रखें और जागरूक रहें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation