Sushant Singh Rajput Biography: जानें उनकी मृत्यु, परिवार, शिक्षा, करियर, पुरस्कार, टीवी शो, प्रसिद्ध फ़िल्में, इत्यादि के बारे में

Jun 14, 2022, 16:40 IST

Sushant Singh Rajput Biography: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का 34 वर्ष की आयु में 14 जून, 2020 को मुंबई में निधन हो गया था.  छिछोरे फिल्म के अभिनेता अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे.  सोशल मीडिया पर एक्टर के फैंस उन्हें खूब याद कर रहे हैं. इस दिन, उनके प्रारंभिक जीवन, पढ़ाई, करियर, टीवी शो, फिल्मों, पुरस्कारों और इत्यादि के बारे में जानते हैं.

Sushant Singh Rajput Biography
Sushant Singh Rajput Biography

Sushant Singh Rajput Biography: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का 34 वर्ष की आयु में 14 जून, 2020 को मुंबई में निधन हो गया था. छिछोरे फिल्म के अभिनेता अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस के अनुसारसुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या से हुई थी. प्रसिद्ध अभिनेता की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस मामले की गहराई से जांच की गई, पहले मुंबई पुलिस और बाद में सीबीआई ने. जबकि मामले की अभी भी जांच चल रही है.

आज के दिन सोशल मीडिया पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उन्हें खूब याद कर रहे हैं. कई ट्विटर यूजर्स ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर सुशांत के थ्रोबैक वीडियो और तस्वीरें साझा कीं, साथ ही दिल छूने वाले नोट्स लिखे और श्रद्धांजलि भी दी. आइये  आज के दिन, उनके प्रारंभिक जीवन, पढ़ाई, करियर, टीवी शो, फिल्मों, पुरस्कारों, इत्यादि पर एक नज़र डालते हैं.

सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में आत्महत्या करने से पहले 'दिल बेचारा' की शूटिंग पूरी की थी. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना सांघी थीं और यह 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' ('The Fault in Our Stars') की रीमेक है. 6 जुलाई, 2020 को, उनकी आखिरी फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया था और फिल्म को डिज्नी + हॉटस्टार पर 24 जुलाई, 2020 को स्ट्रीम किया गया था.

New World Record: यूके का यह इंसान अटलांटिक में 3000 किमी का सफ़र तय कर विश्व-रिकॉर्ड बनाने को है तैयार

सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी 

जन्म 21 जनवरी 1986 (पूर्णिया, बिहार)
मृत्यु 14 जून, 2020 (आत्महत्या) (मुंबई, महाराष्ट्र)
उम्र  34 साल 
व्यवसाय अभिनेता, नर्तक, उद्यमी और परोपकारी
निकनेम  गुड्डु 
आखरी मूवी  दिल बेचारा
राष्ट्रीयता भारतीय
फिल्म उद्योग में सक्रिय वर्ष 2008-2020

सुशांत सिंह राजपूत: जन्म, जीवन और शिक्षा

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को कृष्ण कुमार सिंह और उषा सिंह के घर पूर्णिया, बिहार में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पटना के सेंट करेन हाई स्कूल और फिर नई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में की थी. सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई में अच्छे थे और ऐसा बताया जाता है कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को पास किया था.

2002 में, उन्होंने अपनी माँ को खो दिया और उनका पूरा परिवार पटना से दिल्ली आ गया था. उनकी एक बहन मीतू सिंह राज्य स्तरीय क्रिकेटर हैं.

2003 में, उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सातवीं रैंक हासिल की और बी.ई. मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने का फैसला लिया.  सुशांत फिजिक्स में नेशनल ओलंपियाड विनर भी रह चुके हैं. दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में, उन्होंने थिएटर में सक्रिय रूप से भाग लिया था. उन्होंने अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए कॉलेज छोड़ दिया था.

सुशांत सिंह राजपूत: मृत्यु और व्यक्तिगत जीवन

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का 34 वर्ष की आयु में 14 जून, 2020 को मुंबई में निधन हो गया था. छिछोरे फिल्म के अभिनेता अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. 2015 में, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे ने सार्वजनिक रूप से उसे थप्पड़ मारा जब वह पूरी तरह से नशे में था और एक पार्टी में अन्य लड़कियों के साथ डांस कर रहा था. 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2016 में ये कपल अलग हो गया था. सुशांत सिंह के बारे में अफवाह थी कि उन्होंने साल 2015 में अंकिता से छुप कर शादी कर ली थी. 2019 के शुरुआत से सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, ऐसी अफवाह थी.

सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके फैन्स ने कहा 'मिस यू सुशांत सिंह राजपूत'

दिवंगत अभिनेता के कई प्रशंसकों ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. जबकि कई लोगों ने फिल्म क्लिप के साथ दिल बेचारा अभिनेता को याद किया, अन्य ने बस इतना लिखा कि उन्होंने अपने पसंदीदा स्टार को कितना याद किया या मिस किया.

सुशांत सिंह राजपूत: एक्टिंग करियर

अपने कॉलेज के दिनों में, सुशांत सिंह राजपूत ने खुद को श्यामक डावर की नृत्य कक्षाओं में नामांकित किया. नृत्य कक्षाओं में अपने साथी छात्रों से प्रेरित होकर, सुशांत सिंग ने अभिनय सीखने के लिए बैरी जॉन की ड्रामा क्लास को जॉइन किया.

नृत्य कक्षाओं में, सुशांत ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें मानक नृत्य मंडली के सदस्य (member of the standard dance troupe) के रूप में चुना गया. साल 2005 में 51वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सुशांत सिंह ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर परफॉर्म किया था. वर्ष 2006 में, उन्होंने 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में समूह के अन्य सदस्यों के साथ प्रदर्शन किया था.

फिर सुशांत सिंह राजपूत मुंबई चले गए और नादिरा बब्बर के एकजूट थिएटर ग्रुप (Nadira Babbar's Ekjute theatre group) (1981 में हिंदी थिएटर में एक जाना माना नाम) में शामिल हो गए और दो साल से अधिक समय तक इस समूह से जुड़े रहे. नेस्ले मंच (Nestle Munch) के लिए एक टीवी विज्ञापन के बाद, सुशांत सिंह राजपूत एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए.

2008 में, बालाजी टेलीफिल्म्स की कास्टिंग टीम ने एकजूट के लिए सुशांत सिंह राजपूत के एक प्ले को देखा और उन्हें ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया गया. उन्हें 'किस देश में है मेरा दिल' में प्रीत जुनेजा की भूमिका के लिए ऑफर दिया गया था. इस भूमिका के बाद वह हर भारतीय घर में एक लोकप्रिय चेहरा बन गए.

2009 में, उन्होंने डेली सोप 'पवित्र रिश्ता' में अभिनय किया और मानव देशमुख की भूमिका निभाई थी.

2010 में, उन्होंने डांस रियलिटी शो 'ज़रा नचके दिखा 2' में भाग लिया और मस्त कलंदर बॉयज़ टीम का हिस्सा बने.

2010 के अंत में, उन्होंने एक नृत्य-आधारित रियलिटी शो, 'झलक दिखला जा 4' में भाग लिया और कोरियोग्राफर शम्पा सोंथालिया के साथ जोड़ी बनाई. 2011 में, उन्होंने विदेश में फिल्म निर्माण का कोर्स करने के लिए दो साल बाद पवित्र रिश्ता छोड़ दिया. 

2013 में, सुशांत सिंह राजपूत ने 'काय पो छे!' के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की और राजकुमार राव और अमित साध के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका में से एक की भूमिका निभाई. उसी वर्ष, उन्हें परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर के साथ उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' करने का ऑफर मिला था.

2014 में, उन्होंने आमिर खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत 'पीके' में एक छोटी भूमिका निभाई. यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है. 2015 में, उन्होंने एक मिस्ट्री थ्रिलर 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में मुख्य भूमिका निभाई थी.

2016 में, वह 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म में मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म उस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी.

2017 में, उन्होंने 'राब्ता' में कृति सनोन के साथ सह-अभिनय किया था.

2018 में, उन्हें सारा अली खान के साथ 'केदारनाथ' में देखा गया था.

2019 में, वह दो फिल्मों- सोनचिरैया (भूमि पेडनेकर के विपरीत) और छिछोरे (श्रद्धा कपूर के विपरीत) में दिखाई दिए थे.

सुशांत सिंह राजपूत: फिल्में

1. काय पो छे! (2013)

2.  शुद्ध देसी रोमांस (2013)

3. पीके (2014)

4. जासूस ब्योमकेश बख्शी (2015)

5. एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016)

6.  राब्ता (2017)

7.  न्यूयॉर्क में आपका स्वागत है (2018)

8.  केदारनाथ (2018)

9. सोनचिरैया (2019)

10.  छिछोरे (2019)

11.  ड्राइव (2019)

12.  दिल बेचारा (2020)

सुशांत सिंह राजपूत: टेलीविजन (Daily Soaps)

1. किस देश में है मेरा दिल (2008-2009)

2. पवित्र रिश्ता (2009-2011)

सुशांत सिंह राजपूत: टेलीविजन (Reality Shows)

1. जरा नचके दिखा (2010)

2. झलक दिखला जा 4 (2010-2011)

सुशांत सिंह राजपूत: पुरस्कार

1. 2010 में, सुशांत सिंह राजपूत ने सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता (पुरुष) के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार जीता; बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन अभिनेता (पुरुष); बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स 'पवित्र रिश्ता' के लिए मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी जीता.

2. 2011 में, अभिनेता ने 'पवित्र रिश्ता' के लिए एक और पुरस्कार जीता - कलाकर पुरस्कार पसंदीदा अभिनेता (पुरुष) (Kalakar Awards Favourite Actor (Male). 

3.  2014 में, सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'काय पो छे!' के लिए Screen Awards Best Male Debut जीता.

4. 2017 में, सुशांत सिंह ने अपनी फिल्म 'एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के लिए स्क्रीन अवार्ड्स बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न बेस्ट एक्टर जीता.

जगत सेठ और परिवार: जानें ऐसे परिवार के बारे में जो अंग्रेजों और बादशाहों को देता था लोन

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News