विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और शानदार वनडे पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस दौरान विराट कोहली ने अपना 47 वनडे शतक भी जड़ा. कोहली तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल दो शतक दूर हैं.
एशिया कप के सुपर 4 फेज में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी शानदार पारी के दौरान, कोहली ने 13,000 एकदिवसीय रन पूरे किए, और पुरुष एकदिवसीय मैचों में इस उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए है.
What a way to gear up for the upcoming #CWC23 🙌#AsiaCup2023 | #PAKvIND | https://t.co/qQxbB3eqQW pic.twitter.com/MKcBCtJwzo
— ICC (@ICC) September 11, 2023
विशेष क्लब में शामिल हुए विराट:
विराट कोहली 13,000 एकदिवसीय रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने यह मुकाम हासिल कर चुके है.
विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड:
विराट कोहली भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर के 13000 एकदिवसीय रनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे तेज उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए है.
कोहली के पास वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 (175 पारी), 9,000 (194 पारी), 10,000 (205 पारी), 11,000 (222 पारी) और 12,000 (242 पारी) रन बनाने का भी रिकॉर्ड है.
Fastest to 13000 ODI runs.
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
Take a bow, @imVkohli 🙌🙌#TeamIndia pic.twitter.com/UOT6HsJRB2
267 पारियों में 13,000 रन:
विराट कोहली ने अभी तक वनडे में 13,000 रन का मुकाम हासिल करने वाले सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल किया. इस मामले में उन्होंने हमवतन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की भी पीछे छोड़ दिया है.
सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 321 पारियां खेली. वहीं कोहली ने 267 पारियों में ही यह मुकाम हासिल किया. पोंटिंग (341) और संगकारा (363) ने भी 300 से अधिक पारियां खेलीं, जबकि जयसूर्या 416 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे.
कोहली ने जड़ा 76वां अंतर्राष्ट्रीय शतक:
34 वर्षीय खिलाड़ी सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने सभी प्रारूपों में 76 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाए हैं, इस सूची में तेंदुलकर सबसे आगे हैं, जिन्होंने 100 शतकों के साथ अपना करियर समाप्त किया था. सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में कोहली के बाद पोंटिंग (71), संगकारा (63) और जैक्स कैलिस (62) हैं.
इसे भी पढ़ें:
कौन है कोको गॉफ, जिन्होंने 19 साल की उम्र में जीता US ओपन, नोवाक ने जीता 24वां ग्रैंड स्लैम
ATM कार्ड से नहीं, सीधे UPI से निकालें कैश, जानें कैसे काम करता है ये सिस्टम?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation