यूएस ओपन 2023 का महिला एकल का ख़िताब अमेरिका की 19 साल की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) ने जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में बेलारूस की अरीना सबालेंका (Aryna Sabalenka) को शिकस्त देकर यह ख़िताब अपने नाम किया.
यह गॉफ का पहला ग्रैंडस्लैम टाइटल है. पहला सेट हारने के बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जीत हासिल की. गॉफ ने सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी. छठी वरीयता प्राप्त गॉफ ने शानदार खेल दिखाते हुए 2023 की महिला एकल चैंपियन बनी.
Coco has left her mark on history. pic.twitter.com/DMxoRV0A9L
— US Open Tennis (@usopen) September 10, 2023
1999 के बाद ख़िताब जीतने वाली पहली टीनेजर:
सबालेंका से कड़ी चुनौती मिलने के बावजूद गॉफ ने अपने उपर भरोसा रखा और और जीत दर्ज की. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया वह 1999 के बाद यूएस ओपन जीतने वालीं पहली टीनेजर खिलाड़ी भी बन गयी है. साल 1999 में सेरेना विलियम्स ने यह कारनामा किया था.
सबालेंका का रिकॉर्ड इस वर्ष काफी बेहतर चल रहा है. इस साल वह सभी ग्रैंड स्लैम को मिलाकर 23 मैच जीती है. और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. सबालेंका इस साल की ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता भी है.
नोवाक ने जीता 24वां ग्रैंड स्लैम:
नोवाक जोकोविच ने न्यूयॉर्क के फ्लशिंग मीडोज में फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को हराकर अपना चौथा यूएस ओपन पुरुष एकल खिताब जीता. यह उनका 24वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब था. जोकोविच ने 2008 ऑस्ट्रेलियन ओपन में फ्रांस के जो-विलफ्रेड सोंगा को 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(2) से हराकर अपना पहला बड़ा खिताब जीता.
That's a lot of hardware. 🤯 pic.twitter.com/eRPA0vxNMl
— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2023
यूएस ओपन 2023 विजेता लिस्ट:
पुरुष एकल | नोवाक जोकोविच (सर्बिया) |
महिला एकल | कोको गॉफ़ (संयुक्त राज्य अमेरिका) |
पुरुष युगल | राजीव राम (US) और जो सैलिसबरी (UK) |
महिला युगल | गैब्रिएला डाब्रोव्स्की(कनाडा) और एरिन राउटलिफ़ (न्यूज़ीलैंड ) |
मिश्रित युगल | अन्ना डेनिलिना (कजाकिस्तान) और हैरी हेलिओवारा (फ़िनलैंड) |
कौन है कोको गॉफ?
कोको का जन्म 2004 में फ्लोरिडा में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन के शुरूआती दिन एटलांटा में बिताए. कोको 6 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. गॉफ ने 19 साल की उम्र में 6 डब्ल्यूटीए सिंगल टाइटल और 8 डबल्स टाइटल जीते हैं.
नाम | कोको गॉफ |
उम्र | 19 |
वर्तमान सिंगल रैंकिंग | 3 |
वर्तमान कोच | पेरे रीबा |
जन्म | 13 मार्च 2004 |
जन्म स्थान | डेलरे बीच, फ्लोरिडा, यूएसए |
सेरेना और वीनस हैं आदर्श:
कोको गॉफ टेनिस जगत की दो स्टार बहनों सेरेना और वीनस विलियम्स को अपना आदर्श मानती है. उन्होंने बताया था कि सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स हमेशा से ही मेरी आदर्श रही है. कोको पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी अपनी जगह बनायीं थी.
हार के बावजूद सबालेंका बनी नंबर वन:
यूएस ओपन 2023 का ख़िताब हराने के बावजूद भी विश्व की नंबर वन खिलाड़ी बन गयी है. वही कोको गॉफ ने भी तीन स्थानों की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. पोलैंड की टेनिस खिलाड़ी एगा स्वियाटेक (Iga Swiatek) पहले स्थान से फिसल कर दूसरे स्थान पर आ गयी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation