भारतीय रिज़र्व बैंक आंकड़ों के अनुसार, 2017 में देश में 31राज्य सहकारी बैंक काम कर रहे हैं। भारत में केंद्रीय सहकारी बैंकों की संख्या 2013-14 में 370 थी। सन 2013-14 में केंद्रीय या जिला सहकारी बैंकों की संख्या के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में उत्तर प्रदेश (50), मध्यप्रदेश (38), महाराष्ट्र (31), राजस्थान (29), तमिलनाडु (23), आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा शामिल थे। वर्तमान में भारत में 81वाणिज्यिक बैंक कार्यरत हैं।
Image source:SlideShare
भारतीय रिज़र्व बैंक के मुख्य कार्य क्या हैं?
वाणिज्यिक बैंकों के कार्य और उद्देश्य सहकारी बैंकों से अलग होते हैं। इस लेख में हम इन दोनों प्रकार के बैंकों के बीच कुछ उल्लेखनीय अंतर बता रहे हैं।
1. वाणिज्यिक बैंक मुख्य रूप से मुनाफा कमाने के दृष्टिकोण से काम करते हैं जबकि सहकारी बैंक सहयोग के सिद्धांत पर काम करते हैं। यही कारण है कि राज्य सहकारी बैंकों को भारतीय रिज़र्व बैंक से कम से कम 2% सस्ता ऋण मिलता है।
2. वाणिज्यिक बैंकों का गठन संसद द्वारा पारित किए गए अधिनियम द्वारा किया गया है, जबकि सहकारी बैंकों की स्थापना विभिन्न राज्यों के सहकारी समितियों से संबंधित विभिन्न अधिनियमों के आधार पर की गयी है l
3. सहकारी बैंकों में भारत में तीन स्तरीय व्यवस्था है जैसे राज्य स्तर पर सहकारी समिति, मध्य स्तर पर जिला सहकारी बैंक और निचले स्तर पर प्राथमिक सहकारी बैंक कार्यरत हैं जबकि वाणिज्यिक बैंकों में इस तरह की कोई स्तरीय व्यवस्था नही है l राज्य स्तर पर सहकारी समिति, सहकारी बैंकों की सबसे ऊंचे पायदान की अथॉरिटी है और यह जिला सहकारी बैंकों को ऋण उपलब्ध कराती है l
4. प्रत्येक वाणिज्यिक बैंक को भारतीय रिज़र्व बैंक से ऋण लेने का अधिकार है, जबकि सहकारी बैंकों में केवल राज्य सहकारी बैंक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
mage source:Sify.com
बिटकॉइन मुद्रा क्या होती है और इससे लेन-देन कैसे किया जाता है?
5. वाणिज्यिक बैंक पूरे देश की किसी भी जिला / राज्य में अपनी शाखाएं स्थापित कर सकते हैं जबकि दूसरी तरफ सहकारी बैंक केवल सीमित इलाकों के भीतर अपनी गतिविधियों को संचालित कर सकते हैं। जिला सहकारी बैंक केवल संबंधित जिले की सीमा के भीतर ही बैंकिंग गतिविधियां कर सकते हैं और प्राथमिक सहकारी बैंक केवल संबंधित गांवों में काम कर सकते हैं।
Image source:The Indian Express
6. वाणिज्यिक बैंक विदेशों में शाखाएं खोल सकते हैं लेकिन सहकारी बैंक ऐसा नहीं कर सकते हैं।
7. बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 पूरी तरह से भारत के सभी वाणिज्यिक बैंकों पर लागू है, जबकि सहकारी बैंक आंशिक रूप से इस अधिनियम का पालन करने के लिए बाध्य है।
Image source:Study Dhaba
शैडो बैंकिंग क्या होती है और यह अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करती है?
8. वाणिज्यिक बैंकों के उदाहरण हैं: भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक आदि।
9. सहकारी बैंकों के उदाहरण हैं: आंध्र प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक, गोवा स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, गुजरात स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और हरियाणा राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड आदिl
Image source:Puducherry
निष्कर्ष में यह कहा जा सकता है कि सहकारी बैंकों की तुलना में वाणिज्यिक बैंकों को अधिक स्वतंत्रता और संसाधन हैं इसलिए देश के विकास में इन बैंकों की ज्यादा बड़ी भूमिका हैl
Comments
All Comments (0)
Join the conversation