भारत की 75वीं वर्षगांठ को सुनहरे कल की ओर ले जाने के लिए सरकार ने एक और मिशन की घोषणा की है. इस बार ये मिशन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से घोषित किया गया है. देश को विश्वगुरु बनाने के लिए आप पार्टी के संयोजक ने ‘Make India No.1’ का एलान किया है. उन्होंने कहा है कि आज आज़ादी के 75 साल पूरे करने के बाद भी हम कई देशों से पीछे हैं जिनको हमारे बाद आज़ादी मिली थी, और इस बात को लेकर भारत के लोगों के मन में गुस्सा और सवाल साफ़ नज़र आता है.
क्या है ‘Make India No.1’ मिशन ?
सीएम केजरीवाल ने बताया कि ‘Make India No.1’ मिशन का राजनीती से कोई लेना देना नहीं है. यह एक राष्ट्र मिशन हैं, जिसे पूरा करने के लिए वो हर राजनीतिक पार्टी और देश की 130 करोड़ जनता से साथ आने के लिए आग्रह करते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 75 साल देश ने एक दूसरे से लड़ने में निकाल दिए. यही कारण है कि सांस्कृतिक तौर पर संपन्न हमारा देश आज कई मायनों में पिछड़ गया. समय आ गया है कि हम अपनी ताकत, अपने गुणों पर काम करें और भारत देश को विश्व भर में नंबर 1 के पायदान पर पहुंचा दें.
देश के 130 करोड़ लोगों से मेरी अपील - भारत को नम्बर-1 बनाने के इस राष्ट्रमिशन के साथ जुड़ें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 17, 2022
ये किसी पार्टी का मिशन नहीं, BJP-कांग्रेस वाले भी साथ आएं। लड़ाई-झगड़े में 75 साल ख़राब हो गए। अब हमें एकजुट होकर भारत के लिए काम करना है। pic.twitter.com/4bBSKkCZjL
हर क्षेत्र में बेहतर करने वाले भारत की गिनती आज भी अमीर देशों में नहीं हो रही. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘ भगवान ने भारत को सब कुछ दिया है फिर हम पीछे क्यों रह गए? अगर नेताओं और पार्टियों के भरोसे देश छोड़ा तो अगले 75 साल और पीछे रह जाएंगे. किसी को परिवार प्यारा है तो किसी को दोस्त प्यारा है. इन्होंने 75 साल अपना घर भरने के अलावा कुछ नहीं किया.'
‘Make India No.1’ का क्या है उद्देश्य ?
‘Make India No.1’ एक राष्ट्रीय मिशन है. केजरीवाल ने कहा कि इस मिशन को पूरा करने के देश के हर नागरिक को साथ आने की जरुरत है. इस मिशन का एकमात्र उद्देश्य है भारत को विश्व पटल पर पहले पायदान पर पहुंचाना. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाषण देते हुए उन्होंने 5 बिन्दुओं पर ध्यान देने के लिए लोगों से आग्रह किया.
130 करोड़ भारतवासी एक परिवार हैं। हमें एक परिवार कि तरह सोचना पड़ेगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 17, 2022
हमें ये 5 चीज़ें सुनिश्चित करनी हैं-
1. हर बच्चे को फ़्री और अच्छी शिक्षा
2. हर नागरिक को फ़्री इलाज
3. हर युवा को रोज़गार
4. हर महिला को सम्मान व सुरक्षा
5. हर किसान को खेती का पूरा दाम pic.twitter.com/zv0TeFL0lT
सभी का शिक्षा पर पूर्ण और मुफ्त अधिकार
सीएम केजरीवाल के अनुसार हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिए, ताकि कोई भी पैसों के आभाव में पढ़ाई से दूर न रहे. उन्होंने कहा कि बच्चे पहाड़ी इलाके के हो या आदिवासी इलाके के उनके लिए फ्री शिक्षा का इंतजाम जरुरी है. सरकार को बिना किसी बहाने के 27 करोड़ बच्चों की अच्छी और मुफ्त शिक्षा के लिए प्रबंध करने की जरुरत है.
मुफ्त स्वास्थ्य सेवा
एक आदमी को जीवन जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान के साथ ही उचित इलाज की भी जरुरत पड़ती है. इसलिए जरुरी है कि देश भर में रह रहे लोगों के फ्री स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जाए. ये सेवा किसी जाति, आय या उम्र के बगैर लोगों को दी जानी चाहिए.
युवाओं को रोज़गार
भारत को युवाओं का देश माना जाता है. ऐसे में अगर देश की सरकार युवाओं के लिए रोज़गार का इंतजाम नहीं कर पायी तो देश को विकास की राह पर ले जाने का सपना हमेशा अधुरा ही रह जाएगा. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति सबसे बड़ी ताकत है पर आज हमारे देश का युवा बेरोजगार घुमने को मजबूर है.
महिलाओं के लिए सम्मान और समानता
बल या बुद्धि, महिला किसी भी मामले में पुरुष के मुक़ाबले कम नहीं है. महिलाओं का उत्थान और उनकी भागीदारी देश के विकास में एक महत्वपूर्ण बिंदु है. इसलिए जरुरी है कि महिलाओं को हर क्षेत्र में सम्मान, सुरक्षा और बराबर हिस्सेदारी मिले.
किसानों की आमदानी
पूरे देश का पेट भरने वाले किसानों की फटी एड़िया किसी को नज़र नहीं आती है. आप संयोजक ने कहा कि आलम ये है कि किसान का बेटा किसान बनने से कतरा रहा है. हमें जरुरत है कि हम फसल का सही दाम किसानों को दे ताकि किसी किसान को अपने हालातों पर शर्मिंदा न होना पड़े.
कैसे होगा ‘ Make India No.1’ मिशन पूरा ?
अरविन्द केजरीवाल ने कहा, “लोग पूछते हैं कि क्या भारत दुनिया को लीड कर सकता है ?” मैं कहता हूं, हाँ क्यों नहीं कर सकता. भारत को नंबर 1 बनाने के लिए बस 130 करोड़ देशवासियों में एकता की जरुरत है. केजरीवाल ने कहा कि वह मिशन ‘मेक इंडिया नंबर 1’ के तहत देश भर की यात्रा करेंगे. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस पहल में शामिल कर उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
लोग पूछते हैं - Can India lead the world?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 17, 2022
Why not? भारत दुनिया का नेतृत्व क्यों नहीं कर सकता?
हर जाति-धर्म, किसान- मज़दूर, डॉक्टर-टीचर समेत सभी 130 करोड़ लोगों को आगे आकर देश की बागडोर संभालनी पड़ेगी। pic.twitter.com/oUBNWzLsrQ
साथ ही उन्होंने कहा कि अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए वो भाजपा, कांग्रेस व अन्य पार्टियों से आग्रह करेंगे कि वो उनका साथ दें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation