TRP क्या है और इसकी गणना कैसे होती है?

Apr 11, 2018, 19:21 IST

TRP को टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट (Television Rating Point) कहते हैं. अकसर TV देखते वक्त आपने TRP के बारे में सुना होगा. इसका क्या महत्व है. TRP क्या होती है, इसके ज्यादा या कम होने से प्रोग्राम या चैनल पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसकी गणना कैसे होती है, TRP रेटिंग क्या है आदि के बारे में इस लेख के माध्यम से अध्यन करते हैं.

What is TRP and how is it calculated?
What is TRP and how is it calculated?

अकसर आपने लोगों को TV देखते हुए देखा होगा या आप भी TV देखते होंगे. TV के जरिये हम आस-पास हुई घटना आदि के बारे में जान पाते हैं. सब अपने हिसाब से TV देखना पसंद करते हैं; किसी को न्यूज़, प्रोग्राम, मूवी  आदि देखना पसंद होता है तो किसी को कुछ और. क्या आपने कभी TRP के बारे में सुना है. अकसर TV देखते वक्त TRP शब्द सुनने को मिलता है. जैसे इस प्रोग्राम की TRP काफी बढ़ गई है, आजकल ये प्रोग्राम चल नही रहा है, इससे चैनल को फर्क पढ़ा है आदि. आखिर TRP क्या होती है, इसको कैसे calculate या चेक करते है, TV चैनल पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है आदि. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं.
TRP क्या होती है?
TRP को टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट (Television Rating Point) कहते हैं. TRP एक ऐसा उपकरण या tool है जिसके द्वारा ये पता लगाया जाता है कि कौन सा प्रोग्राम या TV चैनल सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. साथ ही इसके कारण किसी भी प्रोग्राम या चैनल की पॉपुलैरिटी को समझने में मदद मिलती है यानी कि लोग किसी चैनल या प्रोग्राम को कितनी बार और कितने समय के लिए देख रहे है. प्रोग्राम की TRP सबसे ज्यादा होना मतलब सबसे ज्यादा दर्शक उस प्रोग्राम को देख रहे हैं. TRP का डाटा विज्ञापनदाताओं (advertisers) के लिए बहुत ही उपयोगी होता है क्योंकि विज्ञापनदाता उन्ही प्रोग्राम को विज्ञापन देने के लिए चुनते हैं जिसकी TRP ज्यादा होती है.

जानें आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰(ISBN) नंबर क्या होता है
TRP को कैसे calculate या चेक करते है?
TRP को calculate या मापने के लिए कुछ जगहों पर पीपलस मीटर (People’s Meter) लगाये जाते हैं. इसे ऐसे समझ सकते है कि कुछ हजार दर्शकों को न्याय और नमूने के रूप में सर्वे किया जाता है. इन्हीं दर्शकों को वे सारे दर्शक मान लिया जाता है जो TV देख रहे होते हैं. अब ये पीपलस मीटर Specific Frequency के द्वारा ये पता लगाता है कि कौनसा प्रोग्राम या चैनल कितनी बार और सबसे ज्यादा देखा जा रहा है.
इस मीटर के द्वारा एक-एक मिनट TV की जानकारी को Monitoring Team INTAM यानी Indian television Audience Measurement तक पहुंचा दिया जाता है. ये टीम पीपलस मीटर से मिली जानकारी को विश्लेषण या analyse करने के बाद तय करती है कि किस चैनल या प्रोग्राम की TRP कितनी है. इसको calculate करने के लिए एक दर्शक के द्वारा नियमित रूप से देखे जाने वाले प्रोग्राम और समय को लगातार रिकॉर्ड किया जाता है और फिर इस डाटा को 30 से गुना करके प्रोग्राम का एवरेज रिकॉर्ड निकाला जाता है. यह पीपल मीटर किसी भी चैनल और उसके प्रोग्राम के बारे में पूरी जानकारी निकाल लेता है.

Samanya gyan eBook

आइये अब देखते हैं कि TRP के ज्यादा या कम होने से किस पर प्रभाव पड़ता है
किसी भी प्रोग्राम की TRP के ज्यादा या कम होने से सीधा असर उस TV चैनल की इनकम (Income) को पड़ता है जिसमें वो प्रोग्राम आ रहा होता है. क्या आप जानते हैं कि जितने भी TV चैनल है जैसे सोनी, स्टार प्लस, Z चैनल आदि सभी विज्ञापन द्वारा पैसे कमाते हैं. अगर किसी प्रोग्राम या चैनल की TRP कम है मतलब लोग उसे कम देख रहे हैं तो विज्ञापन के ज्यादा पैसे नहीं मिलेंगे या फिर बहुत कम विज्ञापनदाता (Advertiser) मिलेंगे. परन्तु अगर किसी चैनल या प्रोग्राम का TRP ज्यादा होगा तो विज्ञापन मिलेंगे और विज्ञापनदाताओं द्वारा ज्यादा पैसे मिलेंगे. यानी की TRP केवल चैनल ही नहीं बल्कि किसी एक प्रोग्राम पर भी निर्भर करती है. उदाहरण के लिए यदि किसी राइजिंग स्टार प्रोग्राम की TRP अन्य किसी प्रोग्राम से ज्यादा है तो विज्ञापनदाता (Advertiser) अपना विज्ञापन उसमें दिखाना चाहेंगे और ज्यादा पैसे देंगे.
TRP रेट क्या होता है?
TRP रेट वह है जिस पर एक TV चैनल के TRP की गणना की जाती है. किसी भी चैनल या प्रोग्राम की TRP उस पर दिखाए जाने वाले प्रोग्राम पर निर्भर करती है. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि जब कोई फिल्म स्टार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए किसी प्रोग्राम में आता है तो उसके कारण उस प्रोग्राम की TRP बढ़ जाती है क्योंकि लोग उस स्टार को ज्यादा देखना पसंद करते हैं.
तो अब आप समझ गए होंगे की TRP टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट (Television Rating Point) होता है जिससे किसी भी प्रोग्राम या चैनल की लोकप्रियता और viewers के बारे में पताया लगाया जा सकता है.

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News