संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा प्रयोग मे लाया जाने वाला यह सूचकांक बताता है कि किस प्रकार कोई देश अपने तकनीक का जनन व विलयन करता है तथा उसे किस प्रकार अपने मानव योग्यता के निर्माण में सहयोग करता है, जो की अपना सहयोग तकनीक के वृद्धि में देते है.
तकनीक उपलब्धि सूचकांक चार तकनीक उपलब्धि आयामों पर ध्यान देता है
- तकनीक निर्माण
- नावोत्पाद में विलयन
- पुरातन उत्पाद में विलयन
- मानव योग्यता
तकनीक निर्माण
तकनीक निर्माण का आकलन निवासियों द्वारा कराए गये पेटेंट को स्वीकृति, तथा प्रति व्यक्ति विदेशों से प्राप्त लाइसेन्स फीस व रायल्टी.
नावोत्पाद का विलयन
इसका आकलन प्रति व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग व उच्च स्तरीय तकनीक का आदान प्रदान तथा कुल सामग्री निर्याात में मध्यम स्तर तकनीक का प्रयोग.
पुरातन उत्पाद में विलयन
इसका आकलन प्रति व्यक्ति फ़ोन व बिजली के उपभोग से किया जाता है.
मानव योग्यता
इसका आकलन जनसंख्या (15 वर्ष या उससे ज़्यादा) मे लोगो का विद्यालय जाने का माध्य वर्ष से किया जाता है, तथा सकल तृतीयक विग्यान नामांकन दर को देखा जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation