भारतीय कृषि पर सामान्य ज्ञान क्विज (सेट-37)

Nov 2, 2016, 16:19 IST

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IAS/PCS/SSC/CDS तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए “भारतीय कृषि” पर आधारित 10 प्रश्नों का उत्तर सहित एक सेट प्रस्तुत किया जा रहा है | उम्मीद है कि यह सेट आपके लिए मददगार साबित होगा |

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IAS/PCS/SSC/CDS तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए “भारतीय कृषि” पर आधारित 10 प्रश्नों का उत्तर सहित एक सेट प्रस्तुत किया जा रहा है | उम्मीद है कि यह सेट आपके लिए मददगार साबित होगा |

1. विश्व में सबसे बड़ा ‘कृषि उत्पाद निर्यातक’ राष्ट्र कौन सा है ?

(a) भारत

(b) चीन

(c) अमेरिका

(d) ब्राजील

Ans. c

2. विश्व में बांस के उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है ?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Ans. b

3. निम्न में से कौन सी भारतीय निर्यात की परंपरागत वस्तु है ?

(a) जूट

(b) चीनी

(c) मसाले

(d) उपरोक्त सभी

Ans. d

4. पीस क्लोज (peace close)  का सम्बन्ध किससे है ?

(a) कृषि समझौता

(b) सिंचाई समझौता

(c) मत्स्य पालन

(d) वस्त्र उत्पादन

Ans. a

5. निम्न में से कौन सुमेलित नही है ?

(a) विश्व खाद्य पुरस्कार: 1987

(b) बोरलोग पुरुस्कार: 1973

(c) कुरियन पुरस्कार: 1990

(d) गोपाल रत्न पुरुस्कार: 1965

Ans. d

6. ब्लू बॉक्स का सम्बन्ध किससे है ?

(a) कृषि सब्सिडी

(b) एक प्रकार की मशीन

(c) सिंचाई तकनीकी

(d) एक प्रकार का कर

Ans. a

7. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?

(a) हीलिंग्स वुन्ड्स का सम्बन्ध कृषि से है ?

(b) “वैनिला” एक मसाले की फसल है |

(c) “To a hunger free world” के लेखक सलीम अली हैं |

(d) उत्तर प्रदेश सबसे अधिक कीटनाशी रसायनों का प्रयोग करता है |

Ans. c

8. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?

(a) राष्ट्रीय बागवानी मिशन 2005 में शुरू किया गया था |

(b) 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है |

(c) किसान कॉल सेंटर की शुरुआत अटल बिहारी बाजपयी ने की थी |

(d) चीन विश्व में सबसे अधिक अफीम का उत्पादन करता है |

Ans. d

9. राष्ट्रीय कृषि वानिकी अनुसन्धान केंद्र कहां पर है ?

(a) जोधपुर, राजस्थान

(b) नैनीताल, उत्तराखंड

(c) झाँसी, उत्तर प्रदेश

(d) देवास, मध्य प्रदेश

Ans. c

10. भारत की सिचाई क्षमता का 48 प्रतिशत निम्न में से किससे पूरा होता है ?

(a) बड़ी परियोजनाओं से

(b) लघु परियोजनाओं से

(c) माध्यम परियोजनाओं से

(d) लघु एवं बड़ी परियोजनाओं से

Ans. d

अर्थव्यवस्था क्विज

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News