भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के तहत इसरो ने तकनीकी सहायक, नर्स, लैब तकनीशियन आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इस पद के लिए अर्हित उम्मीदवार 26 सितंबर 2014 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
- · ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 06 सितंबर 2014
- · ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 26 सितंबर 2014
- · आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 06 अक्टूबर 2014
पदों का विवरण
पदों के नाम
तकनीकी सहायक: 06 पद
नर्स-बी: 02 पद
लैब तकनीशियन-ए: 01 पद
तकनीशियन-बी: 65 पद
ड्रॉट्समैन-बी: 10 पद
हिंदी टाइपिस्ट: 01 पद
अग्निशामक-ए: 06 पद
कुल पद: 91
वेतनमान
तकनीकी सहायक: 9,300 से 34,800 रूपए + ग्रेड पे 4,600 रूपए
नर्स-बी: 9,300 से 34,800 रूपए + ग्रेड पे 4,600 रूपए
लैब तकनीशियन-ए: 5,200 से 20,200 रूपए + ग्रेड पे 2,400 रूपए
तकनीशियन-बी: 5,200 से 20,200 रूपए + ग्रेड पे 2,000 रूपए
ड्रॉट्समैन-बी: 5,200 से 20,200 रूपए + ग्रेड पे 2,000 रूपए
हिंदी टाइपिस्ट: 5,200 से 20,200 रूपए + ग्रेड पे 2,400 रूपए
अग्निशामक-ए: 5,200 से 20,200 रूपए + ग्रेड पे 1,900 रूपए
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता
तकनीकी सहायक: मैकेनिकल, एलैक्ट्रोनिक्स एवं कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा
नर्स-बी: नर्सिंग में एसएसएलसी या डिप्लोमा
लैब तकनीशियन-ए: लैब.टैक में डिप्लोमा
तकनीशियन-बी: संबंधित ट्रेड में एसएसएलसी अथवा एसएससी अथवा दसवीं पास
ड्रॉट्समैन-बी: संबंधित ट्रेड में एसएसएलसी अथवा एसएससी अथवा दसवीं पास
हिंदी टाइपिस्ट: स्नातक के साथ कंप्यूटर पर 25 शबेद प्रति मिनट की गति से टाइपिंग.
अग्निशामक-ए: एसएसएलसी
आयु सीमा
तकनीकी सहायक, नर्स-बी, लैब तकनीशियन-ए, तकनीशियन-बी एवं ड्रॉट्समैन के लिए 18-35 वर्ष
हिंदी टाइपिस्ट के लिए 26 सितंबर 2014 को 18 से 26 वर्ष के बीच
अग्निशामक-ए के लिए 26 सितंबर 2014 को 18 से 25 वर्ष
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार को किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से 100 रूपए का आवेदन शुल्क डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्यम से ‘’लेखा अधिकारी, इसरो सैटेलाइट केंद्र, बैंगलोर’’ के नाम भुगतान करना होगा जो बैंगलोर में देय होगा.
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवारों को इसरो की वैबसाइट पर जाकर 26 सितंबर 2014 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
किसी भी अन्य माध्यम से भेजा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों को सिस्टम द्वारा सृजित प्रिंटआउट निकाल कर तथा उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावों की अभिप्रमाणित प्रतियाँ संलग्न कर ‘’वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी(आरएमटी), इसरो सैटेलाइट कें0र, पुरानी हवाई अड्डा सड़क, विमानापुरा पोस्ट, बैंगलोर-560017’’ के पते पर 06 अक्टूबर 2014 से पहले भेजना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation