भारतीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी), भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन, भारत सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं के लिए अस्थायी आधार पर 18 मल्टीपल पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 18 दिसंबर 2015 को 23:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण:
अधिसूचना सं. : NRSC/RMT/ 4 / 2015
महत्त्वपूर्ण तिथि:
विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि : 28 नवंबर 2015
आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 18 दिसंबर 2015 को 23:59 बजे तक
पदों का विवरण:
पदों का नाम और संख्या :
• रिसर्च साइंटिस्ट 1 : 02
• रिसर्च साइंटिस्ट 2 : 06
• जूनियर रिसर्च फेलो 1 : 04
• जूनियर रिसर्चफेलो 2 : 01
• जूनियर रिसर्चफेलो 3 : 01
• जूनियर रिसर्च फेलो 4 : 01
• जूनियर रिसर्च फेलो 5 : 01
• जूनियर रिसर्च फेलो 6 : 01
• जूनियर रिसर्च फेलो 7 : 01
पात्रता-मानदंड:
शैक्षिक योग्यता :
• रिसर्च साइंटिस्ट 1: इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक. या समकक्ष
• रिसर्च साइंटिस्ट 2 : कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक. या समकक्ष
• जूनियर रिसर्च फेलो 1: वाटर रिसोर्सेज/हाइड्रोलॉजी/हाइड्रोलिक्स/सिंचाई/कृषि इंजीनियरिंग/मृदा और जल संरक्षण इंजीनियरिंग/रिमोट सेंसिंग और जीआईएस में एम.ई./एम.टेक. के साथ सिविल/कृषि/इनवायरमेंटलइंजीनियरिंग में बी.ई./बी./टेक.
• जूनियर रिसर्च फेलो 2: बी.ई./बी.टेक./एम.एससी. के बाद रिमोट सेंसिंग/जियोइन्फॉर्मेटिक्समें एम.ई./एम.टेक.
• जूनियर रिसर्च फेलो 3 : रिमोट सेंसिंग और फोटोग्रैमैट्री में एम.ई./एम.टेक. या समकक्ष.
• जूनियर रिसर्च फेलो 4 : बी.ई./बी.टेक./एम.एससी. के बाद मीटरोलॉजी/एटमोस्फेरिक साइंसेज में एम.ई./एम.टेक (या) (क) नेट या समकक्ष के साथ फिजिक्स/मीटरोलॉजी/एटमोस्फेरिक साइंसेज मेंएम.एससी. और (ख) एम.एससी. डिग्री धारकों ने स्नातक स्तर पर गणित और कैमिस्ट्री जरूर पढ़ी हो.
अन्य पदों हेतु शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें.
आयु-सीमा:
• सामान्य : 28 वर्ष
• ओबीसी : 03 की छूट
• एससी/एसटी : 05 वर्ष की छूट
आवेदन कैसे करें :
पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 18 दिसंबर 2015 को 23:59 बजे तक भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation