टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) ने नर्स ‘ए’, वैज्ञानिक सहायक ‘बी’ (रेडियो डायग्नोसिस) और आशुलिपिक के 4 पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर निर्धारित प्रारूप में 09 दिसंबर 2015 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
विज्ञापन सं. 105/2015
महत्त्वपूर्ण तिथि :
• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 09 दिसंबर 2015
• आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 16 दिसंबर 2015
पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या : 04 पद
1. नर्स ‘ए’ – 2 पद.
2. वैज्ञानिक सहायक ‘बी’ (रेडियो डायग्नोसिस) – 1 पद.
3. आशुलिपिक – 1 पद.
पात्रता-मानदंड:
शैक्षिक योग्यता :
नर्स ‘ए’ : ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी सहित डिप्लोमा और 2 वर्ष का अनुभव.
वैज्ञानिक सहायक ‘बी’ (रेडियो डायग्नोसिस) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ रेडियोलॉजिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बी.एससी.
आशुलिपिक : एच.एस.सी. और आशुलिपि तथा टाइपिंग में क्रमश: @ 80/40 शब्द प्रति मिनट की गति और एमएससीआईटी.
आयु सीमा:
अनारक्षित : 30 वर्ष.
ओबीसी : अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट.
एससी/एसटी : अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट.
पीएच : अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट.
आशुलिपिक के पद के लिए अधिकतम आयु:
अनारक्षित : 27 वर्ष.
ओबीसी : अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट.
एससी/एसटी : अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट.
पीएच : अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट.
आवेदन-शुल्क:
अनारक्षित : रु.300
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला/भूतपूर्व असैनिक : शून्य
आवेदन कैसे करें:
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 09 दिसंबर 2015 तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वे आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ अपने आवेदन-पत्र मानव संसाधन विभाग, टाटा मेमोरियल अस्पताल, परेल, मुंबई को 16 दिसंबर 2015 तक भेज दें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation