सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए जनवरी 2017 में ढेरों अवसर सामने आये हैं. लेकिन पिछले दो दिनों में प्रकाशित हुई वेकेंसी उनके लिए खास अहम् है..जी हाँ आपके लिए लगभग 15000+ नए रिक्तियों की घोषणा विभिन्न संगठनों ने किया है और इसमें कोई संदेह नहीं कि इस प्रकार के अवसर सौभाग्य से ही मिलते हैं जहाँ सिर्फ दो दिनों में 15000+ सरकारी नौकरी की अधिसूचना जारी किये गए हो.
वर्तमान में जारी 15000+ सरकारी नौकरियों के आपके लिए टीचिंग जॉब, कांस्टेबल, तकनीकी और अन्य पद भी शामिल है. अगर आप उन संगठनों पर गौर करे जिनके अंतर्गत इन वेकेंसी की अधिसूचना जारी की गई है तो इनमे प्रमुख है उत्तर प्रदेश के राज्य उत्तर प्रदेश में घोषित 10000 असिस्टेंट टीचर की वेकेंसी. कहने की जरुरत नहीं कि अधिकांश युवा हिंदी पदेशों में अपने ध्यान फोकस करते हैं और इस लिहाज से उत्तर प्रदेश में जारी किये गए इन रिक्तियों की अहमियत बहुत ज्यादा है.
10000 शिक्षकों की वेकेंसी, 31 जनवरी तक करें आवेदन
ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन में 1090 प्रधानाचार्य और शिक्षण के पदों पर निकली वेकेंसी
प्रमुख संगठन जिनमे भारी पैमाने पर रिक्तियों कि घोषणा की गई है उनमे शामिल है : मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स, सीआरपीएफ, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन और कई अन्य. एक शिक्षक और अध्यापन का पेशा देश और समाज के लिए काफी इज्जत के दृष्टिकोण से देखी जाती है और ऐसे में टीचर और इससे संबंधित वेकेंसी को भरना आपके लिए गौरव की बात भी होगी जिसके लिए आप तैयारी भी कर रहे है.
उम्मीदवारों को रोजगार के इन अवसरों के लिए आवेदन में विलम्ब नहीं करनी चाहिए जिनके लिए शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास / डिग्री धारक / डिप्लोमा धारक और अन्य राखी गई है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पात्रता मानदंडों और संगठन द्वारा निर्धारित की अन्य आवश्यकताओं को देख लेनी चाहिए.
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में 1040 तकनीकी एवं अन्य स्टाफ पदों हेतु मैट्रिक पास करें आवेदन
भारतीय सेना भर्ती 2017: 5 सिविलियन समूह सी पदों के लिए निकली वेकेंसी
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन यूपी में 345 पदों के लिए स्नातक 31 जनवरी तक करें आवेदन
डिप्लोमा पास के लिए भेल में मौका, टेक्निकल अपरेंटिस के 94 पदों के लिए करें आवेदन
सीआरपीएफ में कांस्टेबल के 2908 पदों के लिए 10 वीं पास crpfindia.com पर करें ऑनलाइन आवेदन
कालीकट विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सहित अन्य 55 पदों पर वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
DGP, पुलिस हेडक्वार्टर, अरुणाचल प्रदेश ने कांस्टेबल के 113 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
तमिलनाडु पुलिस में 15,705 कांस्टेबल, फायरमैन पदों की वेकेंसी,10 वीं/12 वीं /स्नातक के लिए मौका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation