सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए वर्तमान में बहुत बड़ा अवसर है. देश के विभिन्न सरकारी संगठनों ने 7000 से भी अधिक रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. जी हाँ आपको बस अब बिना देरी किये अपने योग्यता एवं पसंद के हिसाब से उपयुक्त रिक्त पदों हेतु आवेदन करना है.
अगर हम सरकारी संगठनों की बात करें तो वायु सेना, कर्मचारी चयन आयोग, ईस्टर्न कॉस्ट रेलवे, हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन समेत अन्य देश के प्रतिष्ठित संगठनों ने विभिन्न रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
जहाँ तक अधिसूचित पदों की बात है तो आपके लिए ड्राईवर एवं कंडक्टर, टेक्नीशियन, नर्स सहित ग्रुप-सी के अन्य विभिन्न पद है.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता मात्र 10वीं/12वीं है. बहुत से ऐसे युवा है जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण 10वीं या 12वीं की पढाई के बाद से ही अपने पैरों पर खड़ा हो अपने घर परिवार का भी सहारा बनना चाहते हैं. या फिर आगे नौकरी करने के साथ साथ अपनी पढाई जारी रखना चाहते, उन युवाओं के लिए ये बहुत बेहतर अवसर है.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), पंचकुला ने राज्य परिवहन विभाग, हरियाणा में ड्राईवर और कंडक्टर के कुल 2968 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 24 जून, 2017 को रात 11.59 बजे तक आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वहीँ झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य के विभिन्न विभागों में लोअर डिवीज़न क्लर्क, पंचायत सेक्रेटरी एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 जून 2017 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन, शिमला ने भी हिमाचल प्रदेश के बोनाफाईड निवासियों से ड्राईवर के 574 पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 27 मई, 2017 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
उपर्युक्त पदों के साथ साथ अन्य अधिसूचित पदों हेतु आवेदन के लिए आवश्यक जानकारियों जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा के लिए नीचे दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं-
ईस्टर्न कॉस्ट रेलवे में अप्रेंटिस के 588 पदों के लिए करें आवेदन
HSSC, पंचकुला में ड्राईवर एवं कंडक्टर के 2968 पदों के लिए 24 जून तक करें आवेदन
झारखण्ड SSC 2800+ जॉब्स: क्लर्क, स्टेनोग्राफर एवं अन्य पद, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
भारतीय वायु सेना में ग्रुप-सी सिविलियन पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
SSCSR में जूनियर इंजीनियर और अन्य 70 पदों के लिए 7 जून तक करें आवेदन
NRSC ISRO में निकली टेक्नीशियन बी के 74 पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
भारतीय नौसेना में ग्रुप सी के 97 पदों के लिए 27 मई तक करें आवेदन
हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन में ड्राईवर के 574 पदों के लिए 27 मई तक करें आवेदन
भगत फूल सिंह शासकीय चिकित्सा महिला महाविद्यालय में करें 107 स्टाफ नर्स के पदों हेतु आवेदन
IGMCRI में टेक्नीशियन, असिस्टेंट समेत अन्य वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
तमिलनाडु मेडिकल सर्विसेज बोर्ड में एनेस्थेसिया टेक्नीशियन के 77 पदों के लिए करें आवेदन
SSCSR में जूनियर इंजीनियर और अन्य 70 पदों के लिए 7 जून तक करें आवेदन
भारतीय वायु सेना में ग्रुप-सी की 111 वेकेंसी, 10वीं/12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation