हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), पंचकुला ने राज्य परिवहन विभाग, हरियाणा में ड्राईवर और कंडक्टर के कुल 2968 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 24 जून, 2017 को रात 11.59 बजे तक आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन नं .: 04/ 2017; प्रकाशन की तिथि- 18.5.2017.
महत्वपूर्ण दिनांक:
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 25 मई, 2017
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 जून, 2017 (रात 11.59 बजे तक)
• परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 28 जून 2017 (रात 11.59 बजे तक)
HSSC, पंचकूला में पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या: 2938 पद
• हैवी व्हीकल ड्राईवर: 2038 पद
• कंडक्टर: 930 पद
(उम्मीदवार पदों का श्रेणी के अनुसार विभाजन नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.)
HSSC, पंचकूला में ड्राईवर/ कंडक्टर के पदों के लिए वेतनमान:
• हैवी व्हीकल ड्राईवर: रु.5200-20200+2400 ग्रेड वेतन (संशोधन पूर्व) L-2 (संशोधित)
• कंडक्टर: रु.5200-20200+1900 ग्रेड वेतन (संशोधन पूर्व) L-2 (संशोधित)
HSSC, पंचकूला में ड्राईवर/ कंडक्टर के पदों के लिए आयु सीमा:
• हैवी व्हीकल ड्राईवर: 18 – 42 वर्ष
• कंडक्टर: 17 – 42 वर्ष
(सभी अरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों में अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.)
HSSC, पंचकूला में ड्राईवर/ कंडक्टर के पदों के लिए योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• हैवी व्हीकल ड्राईवर: मैट्रिक पास और हैवी व्हीकल ड्राइविंग का वैध लाइसेंस और 3 वर्ष का कार्य अनुभव हो.
• कंडक्टर: मैट्रिक पास या समकक्ष योग्यता हो और कंडक्टर का लाइसेंस हो.
ड्राईवर/ कंडक्टर के पदों के लिए उम्मीदवार को मेट्रिक तक हिंदी/ संस्कृत जानकारी हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
HSSC, पंचकूला में ड्राईवर/ कंडक्टर के पदों के लिए आवेदन शुल्क:
उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक या वेबसाइट www.hssc.gov.in से देख सकते हैं.
HSSC, पंचकूला में ड्राईवर/ कंडक्टर के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी और भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्राप्ति की अंतिम तिथि 24 जून, 2017 (रात 11.59 बजे तक) है.
HSSC, पंचकूला में ड्राईवर/ कंडक्टर के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा और/ या साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
विस्तृत अधिसूचना
----
Official रोजगार समाचार 03-09 जून: 500 एकाउंटेंट, फैकल्टी, पायलट, क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती
CAG ऑफिस में ऑडिटर/अकाउण्टेंट एवं क्लर्क पदों की 172 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में लोअर डिवीज़न क्लर्क एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
दूर संचार एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय में स्टाफ कार ड्राईवर की है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
ईस्टर्न कॉस्ट रेलवे में अप्रेंटिस के 588 पदों के लिए करें आवेदन
भारतीय वायु सेना में ग्रुप-सी सिविलियन पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
सशस्त्र सीमा बल में 355 कॉन्सटेबल (जीडी) पदों हेतु निकली वेकेंसी
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 650+ वेकेंसी, 15 जून के पहले करें आवेदन
दिल्ली में लेटेस्ट सरकारी नौकरियां, ऑर्डनेन्स फैक्ट्री सहित अन्य संस्थानों में निकले 5100+ पद
ग्रेजुएट (BA, BSc, BCom) जॉब्स: रेलवे, MP व्यपाम, लोक सेवा आयोग, शिक्षा निदेशालय, आर्मी में भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation