हर सप्ताह हम आपको रोजगार समाचार में प्रकाशित नौकरी अधिसूचनाओं का सबसे पहले अपडेट देते हैं. आपके सामने फिर प्रस्तुत है इस सप्ताह यानी 03 जून - 09 जून मई 2017 के रोजगार समाचार में प्रकाशित नौकरियां. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह सप्ताह सुअवसर लेकर आया है क्योंकि देश के विभिन्न सरकारी संगठनों ने 500 से भी अधिक नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
अगर संगठनों की बात करें तो देश के कई प्रतिष्ठित संगठनों जैसे DU,IOCL, SSC, CSIR इत्यादि ने विविध पदों के लिए नौकरियों की घोषणा की है. घोषित पदों सहायक प्रोफेसर, टेक्निकल असिस्टेंट, डायरेक्टर्स, नॉन एग्जीक्यूटिव टेक्निकल, असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे पद मुख्य आकर्षण हैं.
एकाउंटेंट जॉब्स
CAG ऑफिस में ऑडिटर/एकाउंटेंट एवं क्लर्क पदों की 172 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
SSC (WR) मुंबई भर्ती 2017, अकाउंटेंट (नॉन-गेजेटेड) के 1 पद के लिए 7 जुलाई तक करें अप्लाई
आर्मी, नेवी, एयर फोर्स एवं रक्षा मंत्रालय जॉब्स
भारतीय नौसेना में कैडेट एंट्री स्कीम के तहत वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में लोअर डिवीज़न क्लर्क एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो, रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्समेन मेट एवं अन्य पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
पवन हंस लिमिटेड में कैडेट पायलट की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
भारतीय सेना, यूनिट हेड क्वार्टर EME सेंटर, सिकंदराबाद में सोल्जर टेक्नीशियन एवं अन्य पदों की वेकेंसी
मिनिस्ट्री जॉब्स
दूर संचार एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय में स्टाफ कार ड्राईवर की है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
विदेश मंत्रालय में डायरेक्टर्स (एलएंडटी) पदों के लिए करें आवेदन
टीचिंग एवं फैकल्टी जॉब्स
राजा मानसिंह तोमर संगीत और कला विश्वविद्यालय में 10 टीचिंग पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
मैत्रेयी कॉलेज, DU भर्ती 2017, सहायक प्रोफेसर के 67 पदों के लिए 17 जून तक करें अप्लाई
DCAC, DU में निकले वाणिज्य, पत्रकारिता और अन्य विषयों के लिए सहायक प्रोफेसर के 38 पद
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने किये 14 नॉन एग्जीक्यूटिव टेक्निकल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
IIFPT में प्रोफ़ेसर के पदों के लिए निकली वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
लक्ष्मीबाई कॉलेज, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, नई दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर की 67 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
अन्य जॉब्स
NEIFM में बॉटनिस्ट एवं अन्य पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
CSIR-IIP में टेक्नीकल असिस्टेंट एवं अन्य पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
NIELIT में 25 साइंटिस्ट पदों के लिए करें आवेदन, अंतिम तिथि 14 जून
CSIR-IIP, देहरादून में टेक्निकल असिस्टेंट एवं टेकनीशिन की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली डिप्टी मैनेजर, ऑफिसर एवं अन्य पदों की वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation