पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) ने डिप्टी मैनेजर, ऑफिसर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 19 जून 2017 तक आवेदन कर रसकते हैं.
अधिसूचना विवरण: 01/2017
महत्वपूर्ण तिथि
•ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 19 जून 2017
•ऑनलाइन आवेदन की हॉर्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि – 23 जून 2017
पदों का विवरण
•डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल)/ई5 – 01 पद
•असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा)/ ई4 – 01 पद
•ऑफिसर (फाइनेंस)/ ई3 – 02 पद
•ट्रांसलेटर (हिंदी)/ (डब्ल्यू07) – 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
•डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल)/ई5 – बीई/बीटेक एवं फाइनेंस/पॉवर में स्पेशियलाइजेशन के साथ एमबीए / पीजीपी/ पीजीडीएम/ पीजीडीबीएम/ पीजीडीबीए.
आयु सीमा
•डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल)/ई5 – 35 वर्ष
•असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा)/ ई4 – 33 वर्ष
•ऑफिसर (फाइनेंस)/ ई3 – 29 वर्ष
•ट्रांसलेटर (हिंदी)/ (डब्ल्यू07) – 31 वर्ष
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क- रु. 500/- (नॉन-रिफंडेबल)
आवेदन प्रक्रिया
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 29 मई 2017 से 19 जून 2017 के मध्यम आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आऊट को कलर फोटोग्राफ, चालान एवं अन्य दस्तावेजों के साथ 23 जून 2017 तक इस पते पर भेजें – डिप्टी मैनेजर (एचआर), पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी), 1, उर्जानिधि, बाराखंभा लेन, नई दिल्ली – 110001.
MPPHSCL द्वारा 07 मैनेजर प्रोक्योरमेंट समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, शीघ्र करें आवेदन
ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर एवं मैनेजर की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation