मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य सेवा निगम लिमिटेड (MPPHSCL)ने मैनेजर प्रोक्योरमेंट और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 12 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 जून 2017
पदों का विवरण :
•मैनेजर प्रोक्योरमेंट-01 पद
•मैनेजर (सप्लाई मैनेजमेंट)-01 पद
•मैनेजर लॉजिस्टिक-01 पद
•डिप्टी मैनेजर (फार्मास्युटिकल)-01 पद
•कंपनी सेक्रेटरी-01 पद
•असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर-01 पद
•एकाउंटेंट-01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
मैनेजर प्रोक्योरमेंट : प्रतिनियुक्ति के लिए – न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीफार्मा / पीजी इन फार्मा / इंजीनियरिंगग्रेजुएट या एमबीए इन फार्मामैनेजमेंट / एमबीएया पीजीडीएमइन मैटीरियल्स.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
•मैनेजर प्रोक्योरमेंट : 45 वर्ष
•मैनेजर (सप्लाई मैनेजमेंट) : 45 वर्ष
•मैनेजर लॉजिस्टिक : 45 वर्ष
•डिप्टी मैनेजर (फार्मास्युटिकल) : 40 वर्ष
•कंपनी सेक्रेटरी : 45 वर्ष
•असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर : 45 वर्ष
•एकाउंटेंट : 40 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए बीसीपीएलकी वेबसाइट https://recruitment.mponline.gov.inके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून 2017है.
अन्य नौकरी अधिसूचनाएं:
हैदराबाद विश्वविद्यालय में कंसल्टेंट्स के 07 पदों के लिए 10 जून तक करें आवेदन
RGSSH में पैरामीडिकल और सपोर्ट स्टाफ के 124 पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
राजस्थान में 10 वीं/ ग्रेजुएट/ पीजी/ पीएचडी युवाओं के लिए लेटेस्ट सरकारी नौकरियां
डब्ल्यूआरएस, कर्नाटक में असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 889 पदों के लिए वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation