आज हम बात करते हैं अपने देश के एक विविध रंगों और ऐतिहासिक महत्व रखने वाले राज्य की. जी हां! हमारे देश के सबसे आकर्षक सांस्कृतिक विरासत वाले राज्यों में से एक राजस्थान में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका यकीनन कोई भी युवा नहीं गंवाना चाहता है. आज हम बात करते हैं हाल ही राजस्थान में निकली सरकारी नौकरियों की जिनके बारे में जानकर आप इन नौकरियों के लिए आवेदन करने से अपने आप को रोक नहीं पाएंगे बशर्ते आप इन नौकरियों के लिये निर्धारित पात्रता मानदंड पूरे करते हों.
राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवा चाहे मैट्रिक पास हों या फिर ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट या उनके पास पीएचडी की डिग्री हो; अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार वे निम्नलिखित जॉब सूचनाओं को अच्छी तरह पढ़कर आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले उपयुक्त पद के लिए समय रहते अप्लाई कर सकते हैं.
अब यह तो हम सब को अच्छी तरह पता है कि प्रत्येक वेकेंसी पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया किसी भी सरकारी संस्थान या विभाग की आवश्यकताओं के अनुसार अलग होती है अर्थात कोई संस्थान या विभाग उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों का आयोजन करता है तो कोई विभाग केवल इंटरव्यू या लिखित परीक्षा लेकर ही उम्मीदवारों का चयन कर लेता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन सभी पदों के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि मई, जून 2017 में है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना ही नीचे दिए गए लिंक्स को ध्यान से पढ़कर अपनी रूचि और योग्यता के अनुसार शीघ्र ही इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज दें. इन रिक्त पदों का संक्षिप्त विवरण कुछ इस प्रकार है:
अगर आप मैट्रिक पास हैं तो सेंट्रल हेल्थ स्कीम, जयपुर में आप मेडिकल असिस्टेंट के 24 पदों के लिए 16 जून तक अप्लाई कर सकते हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे में ऑनरेरी विजिटिंग स्पेशलिस्ट के 18 पदों के लिए आप 31 मई, 2015 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं. राजस्थान पुलिस, जयपुर ने भी सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 34 पदों के लिये ग्रेजुएट उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) ने मेडिकल अटेंडेंट और लेडी मेडिकल अटेंडेंट के 24 पदों पर भर्ती के लिए 12 जून, 2017 तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इसी प्रकार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जोधपुर ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
यहां देखें राजस्थान की लेटेस्ट सरकारी नौकरियां:
सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम, जयपुर द्वारा 24 मेडिकल अटेंडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
उत्तर पश्चिमी रेलवे में माननीय विजिटिंग स्पेशलिस्ट के 18 पदों के लिए निकली वेकेंसी
राजस्थान पुलिस, जयपुर में सब इंस्पेक्टर एवं प्लाटून कमांडर के 34 पदों के लिए निकली वेकेंसी
CGHS, जयपुर में मेडिकल अटेंडेंट और लेडी मेडिकल अटेंडेंट की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
आईआईटी, जोधपुर में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए निकली वेकेंसी
कुछ अन्य लेटेस्ट एवं महत्वपूर्ण सरकारी नौकरी लिंक्स:
ईस्टर्न कॉस्ट रेलवे में अप्रेंटिस के 622 पदों के लिए करें आवेदन
NRSC ISRO में निकली टेक्नीशियन बी के 74 पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
नेवी/एयर फोर्स/आर्मी के लिए इस महीने ख़त्म हो रही 600+ जॉब्स; एमटीएस, ग्रुप सी सहित अन्य पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation