UMED - महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (MSRLM) ने युवा पेशेवर सहित अन्य 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 04 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 04 जून 2017
UMED-MSRLM में पदों का विवरण:
कुल पद: 10
- युवा पेशेवर / कनवर्जेन्स कोऑर्डिनेटर – 4 पद
- स्टेट मिशन मैनेजर – फाईनेंशल इन्क्लूजन – 1 पद
- मिशन मैनेजर – प्रोक्योरमेंट – 1 पद
- मिशन मैनेजर – इंश्योरेंस – 1 पद
- मिशन मैनेजर – प्रोप्रोडक्ट एंड सर्विसेज – 1 पद
- स्टेनोग्राफर कम पर्सनल असिस्टेंट – 1 पद
- असिस्टेंट – 1 पद
UMED-MSRLM में युवा पेशेवर सहित अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• युवा पेशेवर - किसी प्रतिष्ठित संस्थान से सामाजिक कार्य या ग्रामीण विकास या ग्रामीण प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा (दो वर्ष) और 1 जनवरी 2017 को आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.
• स्टेट मिशन मैनेजर - फाईनेंशल इन्क्लूजन - वाणिज्य या बैंकिंग से संबंधित पाठ्यक्रम में पीजी डिग्री / स्नातकोत्तर डिप्लोमा (दो वर्ष) या एमबीए वित्त या अर्थशास्त्र में.
• मिशन मैनेजर - प्रोक्योरमेंट- वाणिज्य में स्नातकोत्तर डिग्री या स्नातकोत्तर डिप्लोमा (दो वर्ष). उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
UMED-MSRLM में युवा पेशेवर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 4 जून 2017 को रात 11.59 बजे तक on www.jobs.msrlm.org या www.umed.in पर अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं.
युवा पेशेवर सहित अन्य पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां देखें
विजाग स्टील - राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के 233 पदों के लिए निकली वेकेंसी
ईस्टर्न कॉस्ट रेलवे में अप्रेंटिस के 288 पदों के लिए करें आवेदन
एक लाख रुपये प्रतिमाह की सैलरी वाली टीचिंग जॉब्स; जाने कहां हैं अवसर एवं कैसे करें आवेदन
CCI में 28 प्रोफेशनल स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
RRCAT ने किया स्टिपेंडिटी ट्रेनर के 47 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 31 मई
कालिंदी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के 69 पदों के लिए 12 जून तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation