अगर आपके अन्दर के जोश और देश प्रेम का ज़ज्बा तो फिर भारतीय नौसेना / सेना / वायु सेना में रिक्त 600+ जॉब के ल्लिये करना आप बिलकुल नही भूलें जिनके आवेदन की अंतिम तिथि इस मई महीने में समाप्त होने वाली है.
जी हाँ...रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत रिक्त ये 600+ पद जिनकी आवेदन की अंतिम तिथि इसी महीने में ख़त्म होने वाली है, आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है जिसके माध्यम से आप भारतीय नौसेना / सेना / वायु सेना का हिस्सा बन अपना करियर भी बना सकते हैं और देश के इन सर्वोच्च संस्थाओं में नौकरी के सपने को भी पूरा कर सकते हैं.
इन 600 + रिक्तियों में शामिल पदों पर अगर गौर करें तो ग्रुप सी के विभिन्न पदों के साथ ही एमटीएस, एसएससी ऑफिसर और कुछ अन्य पदों पर भी वेकेंसी उपलब्ध है.
भारतीय नौसेना ने ग्रुप सी के 97 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप द्वारा विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिन (27 मई, 2017) के अन्दर आवेदन कर सकते हैं.
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत पूर्वी नौसेना कमान, विशाखापत्तनम ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस-मिनिस्ट्री, सफाईवाला / चौकीदार) के 205 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
अन्य पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लियी नीचे दिए गए लिंक को देखें.
भारतीय नौसेना में ग्रुप सी के 97 पदों के लिए 27 मई तक करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में 205 MTS पदों पर हो रही है बहाली, 10 वीं पास ऐसे करें अप्लाई
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
भारतीय तटरक्षक भर्ती 2017: स्वीपर / सफाईवाला के 4 पद
80 सीओई एएससी (सप्लाई) टाइप 'जी' सी / ओ 99 एपीओ 2017 में समूह 'सी' पदों के लिए वेकेंसी
सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एसएससी) - एमबीबीएस परीक्षा के लिए
भारतीय वायु सेना में ग्रुप-सी की 111 वेकेंसी, 10वीं/12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation