वस्तुतः विचारों का आदान प्रदान में भाषा की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है और भाषा शब्दों का एक जाल ही तो है. प्रत्येक भाषा जो आमतौर पर बोलचाल के लिए प्रयोग में लायी जाती है पर तत्कालीन समाज, संस्कृति और प्रचलित अवधारणाओं का स्पष्ट प्रभाव होता है. तभी तो हम पाते हैं कि एक ही भाषा में देश, समाज और समय के अनुसार बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं. आजकल टेक्नोलॉजी के विकास से गूगल टॉक तथा व्हाट्सएप का प्रचलन बहुत ज्यादा है तथा लोग इसे आम बातचीत के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. चूँकि इसमें संवाद लिखित में होता है इसलिए अधिक से अधिक जानकारी देने या लेने के लिए संक्षिप्त शब्दावलियों का इस्तेमाल किया जाता है. अतः नवीनतम शब्दावली से अपडेट रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फ्रेज की जानकारी नीचे दी जा रही है.
Going Dutch
इसका मतलब है की किसी भी बिल का भुगतान आधा आधा किया जाना. इसलिए अगली बार आप जब भी अपने किसी मित्र या साथी के साथ किसी डिनर या लंच पर जाते है तो आपको यह कहने की जरुरत नहीं है कि कृपया बिल का आधा भुगतान आप कर दें. इसकी जगह आप सिर्फ एक फ्रेज का इस्तेमाल कीजिये और कहिये नाऊ वी आर गोइंग डच.
वाक्य:
मैं नहीं चाहता कि आप अपने टिकट का भुगतान करें.लेट्स गो टू डच
pwned
कितने चीजों पर आपका स्वामित्व हो गया ? अर्थात आपने कितने प्वाइंट प्राप्त कर सामने वाले को हाराया. अर्थात आपने कितने अंक अर्जित किये. अर्जित किये चीजों के लिए owned शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. वस्तुतः इसका प्रयोग एक एक ऑनलाइन गेम में किया जाता है जिसमें वोरकाफ्ट नामक एक गेम डिजाइनर ने 'स्वामित्व' को गलत वर्तनी दी थी. जब कंप्यूटर ने एक खिलाड़ी को हराया, तो वह यह कहने वाला था, इतने -और पर 'स्वामित्व' हो गया है. तब से शब्द व्यापक रूप से मौखिक तर्कों के दौरान इसका इस्तेमाल किया जाने लगा.
Hangry
जब आपको भूख लगी हो और उस समय आपको जो गुस्सा आता है उसे हैंगरी कहा जाता है. यह कॉलेज के छात्रों के लिए हर रोज़ की घटना है. कभी कभी यह स्थिति उस समय देखने को मिलती है जब भूख के मारे कुछ खाना चाहते हों तथा आपके प्रोफेसर का लेक्चर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा हो उस समय आप अपने मित्र से कहते हैं मैं हैंग्री हूँ.
वाक्य:
अगर मुझें समय से मेरा मनपसन्द नाश्ता नहीं मिलता तो मैं थोड़ा हैंग्री हो जाता हूँ.
Dweet
नशे की हालत में किये गए ट्वीट को Dweet कहते हैं. नशे की हालत में हमारे संकोच करने की प्रवृति बहुत कम हो जाती है तथा हम निधड़क कुछ भी कह सकते हैं. अतः ऐसी स्थिति में प्रयोग किये गए शब्दों को Dweet का नाम दिया गया है.
वाक्य:
आई विल Dweet समथिंग सिली
Lit
अगर किसी चीज की उत्कृष्टता को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है तो उस परिस्थिति में Lit शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. पहले इस शब्द का प्रयोग एक कटु शब्द के रूप में किया जाता था लेकिन अब इसे उत्कृष्ट या रोमांचक के व्यापक सन्दर्भ में लिया जा रहा है.
वाक्य:
आपको कल रात पार्टी में शामिल होना चाहिए था. वह बिलकुल Lit था.
Groupfie
मूलतः बहुत लोगों के साथ लिए जाने वाले सेल्फी के लिए ग्रुप फायर शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है. कोरा के कुछ कंटेंट से ऐसा पता चलता है कि ग्रुपफायर को हूवेई द्वारा स्मार्टफोन से लिए जाने वाले सेल्फी के ट्रेडमार्क के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. यह उन फोटो के विषय में बताता है जो आप अन्य लोगों के साथ खुद लेते हैं.
वाक्य:
सभी लोग कतार में खड़े हो जाएं हम एक सेल्फी लेंगे.
Legit
यह लेजिटिमेट शब्द का शॉर्ट फॉर्म है. किसी चीज की वैधता को प्रमाणित करता है. अर्थात क़ानूनी रूप से चीजें सही है या नहीं. या फिर नैतिकता के आधार पर ये उचित है या नहीं.कोई भी चीज अच्छी है तथा न्याय संगत रूप से सटीक है तो उसके लिए legit शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.
वाक्य:
क्या आपने ड्रेक के नए एल्बम को सुना है ? यह legit है
इस शब्द का ज्यादातर इस्तेमाल मेकप स्किल्स के लिए किया जाता है. इसका शब्द का अभिप्राय होता है कि किसी भी श्रृंगार को इतने करीने से सुन्दरता पूर्वक किया गया है कि वह आकर्षक लग रहा है.
वाक्य:
आज आप बहुत अच्छे दिख रहें हैं आपकी आई लाइनर फ्लिक पर हैं.
निष्कर्ष
ऊपर दिए गए शब्द आमतौर पर दैनिक बातचीत में युवाओं द्वारा इस्तेमाल किये जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation