सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए 20000+ सरकारी नौकरी आपके आवेदन के इन्तजार में है. इसके पहले की इन वेकेंसी की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए, आप अविलम्ब इनके लिए आवेदन करे नहीं तो आपको इन अवसरों से हाथ धोना पड़ सकता है. तो फिर देर किस बात की, विभिन्न संगठनों द्वारा जारी किये गए इन 20000+ सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करें इसके पहले की इस सप्ताह में इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
इस सप्ताह जिन संगठनों और उनके द्वारा जारी किये गए रिक्तियां सबसे खास है, उनमे शामिल हैं तमिलनाडु या इसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए मौका. जी हाँ, लगभग 17000+ रिक्तियां जिनमे कांस्टेबल, नर्स सहित अन्य पद भी शामिल है, उनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. 17000+ रिक्तियों के लिए अंतिम तिथि इस सप्ताह समाप्त होने वाली है और आप इनके लिए आवेदन अभी कर सकते हैं यदि अभी तक अपने आवेदन नहीं किया है तो.
तमिलनाडु पुलिस द्वारा जारी किये गए कांस्टेबल के लिए 15000+ पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2017 है. इसके अतिरिक्त अन्य नौकरियां जैसे एमआरबी तमिलनाडु द्वारा घोषित 2804 सहायक नर्स मिडवाइफ पद भी सुनहरा अवसर है जहाँ इतने व्यापक पैमाने पर रिक्तियां घोषित की गई है. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2017 है.
इस के अलावा अन्य भी कई पद है जिनके लिए रिक्तियां घोषित की गई और आवेदन के लिए आपके पास अभी भी मौका है, जी हाँ अपरेंटिस, फैकल्टी, तकनीशियन और विभिन्न अन्य नौकरियों के लिए आवेदन इस सप्ताह समाप्त हो जाएगा.
इस सप्ताह समाप्त होने वाले नौकरियों के लिए निम्न तालिका को देखें.
20 फ़रवरी 2017
एमएनआईटी में निकली 94 नॉन-टीचिंग पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन mnit.ac.in
यूनिवर्सिटी जॉब्स पाने का मौका, फैकल्टी समेत अन्य पद, जल्द करें आवेदन
वेक्टर कंट्रोल एंड रिसर्च सेंटर में टेक्नीशियन सहित अन्य 40 पदों पर वेकेंसी, करें अप्लाई
अंतिम दिन आज: पूर्वोत्तर रेलवे में ग्रुप ‘C’ के पदों के लिए करें आवेदन
MRPL में टेक्नीकल असिस्टेंट समेत अन्य पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
21 फ़रवरी 2017
बीईएमएल में निकली डिप्लोमा ट्रेनर्स सहित अन्य 154 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
22 फ़रवरी 2017
भारतीय सेना में फायरमैन एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
तमिलनाडु पुलिस में 15,705 कांस्टेबल, फायरमैन पदों की वेकेंसी,10 वीं/12 वीं /स्नातक के लिए मौका
23 फ़रवरी 2017
IOCL, डिगबोई में ट्रेड अपरेंटिस अटेंडेंट पदों समेत 30 वेकेंसी, 23 फरवरी तक करें आवेदन
एमपी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. में सहायक अभियंता (विद्युत) के 31 पदों हेतु करें आवेदन
24 फ़रवरी 2017
ओडिशा संयुक्त पुलिस सेवा परीक्षा, 134 एसआई रिक्तियों के लिए करें आवेदन
भारतीय रिजर्व बैंक में चिकित्सा सलाहकार के पद (केवल ओबीसी श्रेणी) हेतु rbi.org.in पर करें आवेदन
तमिलनाडु में निकली औक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफ के 2804 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation