सरकारी नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत निकलने वाले डिफेन्स जॉब्स हमेशा से सॉफ्ट टारगेट रहते हैं और अगर आप 10 वीं पास हैं तो डिफेन्स में निकले 7000 रिक्तियों के लिए अवश्य ही आवेदन करें. भारतीय सेना, असम राइफल्स, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, सैन्य अस्पताल, आयुध निर्माणी, भारतीय वायु सेना सहित अन्य संगठनों में निकले इन वेकेंसी के लिए आवेदन कर आप डिफेन्स सेक्टर में जॉब पाने के अवसर को प्राप्त कर सकते हैं जहाँ इतने व्यापक पैमाने पर इतने सीटों का वेकेंसी निकलना एक दुर्लभ मौका होता है.
आपको जानकार आश्चर्य होगा कि इन घोषित 7140 पदों में अधिकांश पद भारतीय सेना, असम राइफल्स, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, सैन्य अस्पताल, आयुध निर्माणी, भारतीय वायु सेना आदि संगठनों में है. इन संगठनों में सिर्फ आयुध कारखाने में ही 6948 रिक्तियों की घोषणा की गई जो कि एक सुनहरा अवसर है.
जहाँ तक पदों का सवाल है, क्लर्क, पीए, एमटीएस, वार्ड सहायिका, ग्रुप 'सी', अतिरिक्त न्यायाधीश अटॉर्नी जनरल सहित अन्य पद भी इन रिक्तियों में शामिल है जिसके लिए आप कई दिनों से इन्तजार कर रहे थे.
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास है और उम्मीदवारों को शीघ्र ही इन पदों के लिए आवेदन कर देना चाहिए. 10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए आयुध निर्माणी नौकरियों के लिए आवेदन करना अत्यंत ही आवश्यक है क्योंकि इतना वेकेंसी उन्हें आवेदन के लिए हमेशा नहीं मिल सकता है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की तिथि से पहले आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में रक्षा नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर एक नजर दे सकते हैं-
असम राइफल्स में Recruitment Rally: क्लर्क, सहायक, धोबी, टेलर, नाई, मेकेनिक, 10वीं/12वीं पास योग्यता
एनडीए खड़कवासला में एमटीएस व अन्य 66 पदों के लिए ndacivrect.gov.in पर करें आवेदन
मिलिट्री हॉस्पिटल दानापुर केंट में निकली ट्रेड्समेन मेट सहित अन्य 19 पदों पर वेकेंसी
भारतीय सेना भर्ती 2017: 5 सिविलियन समूह सी पदों के लिए निकली वेकेंसी
ITBPF ने एडीशनल जज अटॉर्नी जनरल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
भारतीय सेना, सिग्नल रिकॉर्ड्स जबलपुर भर्ती, क्लर्क के 5 पदों हेतु indianarmy.nic.in पर करें आवेदन
आर्डिनेंस फैक्ट्री में निकली टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल 6948 पदों पर वेकेंसी, अंतिम तिथि 7 फ़रवरी
भारतीय वायु सेना में समूह 'सी' के 02 पदों के लिए मैट्रिक पास करें आवेदन
भारतीय सेना: जानिये जवान से लेकर कैप्टेन तक विभिन्न पदों पर क्या होता है वेतनमान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation