APSC CDPO एडमिट कार्ड 2020 जारी @apsc.nic.in, 1 और 8 नवंबर को चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर परीक्षा

Oct 21, 2020, 18:48 IST

असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर APSC CDPO Admit Card 2020 जारी कर दिया है. 

APSC CDPO Admit Card
APSC CDPO Admit Card

APSC CDPO Admit Card 2020: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर APSC CDPO Admit Card 2020 जारी कर दिया है. सभी उम्मीदवार, जिन्होंने चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (सीडीपीओ) पदों और संबद्ध कैडर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले लिखित परीक्षा (परम्परागत) और स्क्रीनिंग टेस्ट (ओएमआर आधारित) के लिए उपस्थित होने वाले हैं,वे आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic से APSC एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

APSC CDPO एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

APSC CDPO एग्जाम शिड्यूल एवं सेंटर

APSC CDMO एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें?

  • APSC की आधिकारिक वेबसाइट - apsc.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर बाईं ओर दिए गए कॉल लेटर्स / एडमिट कार्ड्स ’टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, 'Download intimation letters for Screening Test for the post of Child Development Project Officer (CDPO) and allied cadres under Social Welfare Department, Assam vide Advt. No. 04/2019 dated 03-08-2019'लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर डालें.
  • APSC CDMO स्क्रीनिंग टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

उल्लेखनीय है कि APSC CDPO लिखित परीक्षा 01 नवंबर 2020 (रविवार) को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और APSC CDPO स्क्रीनिंग टेस्ट 01 नवंबर 2020 (रविवार) को 1:30 AM से 3:30 PM पर आयोजित होने वाली है. वैकल्पिक विषय की परीक्षा 08 नवंबर 2020 (रविवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक है. परीक्षा शहर भर के 22 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

APSC CDPO एग्जाम पैटर्न:

Type of Exam

Subject

Marks

Time

Written Exam

English (Essay & Precis writing etc.)

100

3 Hours

Screening Test (Multiple Choice

Objective Type)

General Knowledge

100

2 Hours

 

Optional Subject (Social Works/Labour & Social Welfare/Sociology/Anthropology/Criminology/Child Development/Home

Science/Nutrition/Philosophy/Education With Psychology,Economics)

100

2 Hours

APSC CDPO परीक्षा के लिए कुल 10298 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से मानव विज्ञान, बाल विकास, अपराध विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान के साथ शिक्षा, गृह विज्ञान, श्रम और समाज कल्याण, पोषण और दर्शन सहित विभिन्न विषयों के लिए सभी चयनित उम्मीदवारों की सूची की जांच कर सकते हैं:

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News