Bihar Teacher Exam 2023 Date Out: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्राथमिक शिक्षक, टीजीटी और पीजीटी 2023 के लिए लिखित परीक्षा तिथियों के संबंध में एक नोटिस ऑफिशियल साइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया है। नोटिस के अनुसार, बिहार भर्ती लिखित परीक्षा 24, 25, 26 और 27 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों (सुबह और शाम) में होगी। सुबह की पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जबकि दोपहर की पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। परीक्षा सीबीटी में आयोजित की जाएगी, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक होगा। परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।
![]()
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीखें क्या हैं?
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के सचिव रवि भूषण कुमार ने बताया कि 19 और 20 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं का आयोजन अब में 24 और 25 अगस्त किया जाएगा। पहले जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक, 19, 20, 26 और 27 अगस्त को बिहार शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना था लेकिन अब इस शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। नए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, लिखित परीक्षा 24,25, 26 और 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
1.70 लाख से ज्यादा पदों पर होगी शिक्षक भर्ती
बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के माध्यम से कुल 1,70,461 रिक्त पद भरे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए करीब 23 हजार अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। उम्मीदवार ध्यान दें कि बिहार शिक्षक, पीजीटी और टीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 है।
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा शेड्यूल में क्यों हुआ बदलाव?
बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के लिखित परीक्षा शेड्यूल में बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि CTET 2023 परीक्षा 20 अगस्त, 2023 को होनी है। परीक्षार्थियों का कहना था कि एक ही दिन दो परीक्षा होने से उन्हें परेशानी होगी। इसलिए आयोग ने अभ्यर्थियों की बात सुनने के बाद परीक्षा की तारीखें बदल दीं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation