बिहार पीएससी (बीपीएससी) ने 60-62 वें कॉमन कंबाइंड प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही उन उम्मीदवारों के लिए यह राहत की बात है जो अभी तक किसी कारणवश अप्लाई नहीं कर पाए थे अब वैसे इच्छुक उम्मीदवार आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर अपने पात्रता मानदंड जांच कर सकते हैं और 05 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को यह नोट करना चाहिए की बिहार पीएससी ने 60-62 वें कॉमन कंबाइंड प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना 15 सितंबर को जारी किया था और तब इसका अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित थी. हालांकि आयोग ने बाद में इसे बढाकर 05 दिसंबर कर दिया था.
उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आवेदन शुल्क 30 नवंबर तक जमा किया जा सकता है.
आयोग विभिन्न सेवाओं में जैसे बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा, बिहार फाइनेंशियल सेवा बिहार परिवीक्षा सेवा सहित अन्य संबंधित विभागों के अंतर्गत कुल 642 पदों पर भर्ती के लिए 10 नवंबर 2016 को लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा.
वैसे उम्मीदवारों ने जिह्होने अभी तक उक्त प्रमुख वेकेंसी के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया था, अब वे 60-62 वें कॉमन कंबाइंड प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत 642 रिक्त पदों के लिए आवेदन भेज कर इस मौके का लाभ उठा सकते हैं.
किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष रखने वाले उम्मीदवार 60-62 वें कॉमन कंबाइंड प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
पदों का विवरण:
बिहार प्रशासनिक सेवा 244
बिहार पुलिस सेवा 30
बिहार वित्त सेवा 73
जिला समादेष्टा 05
उत्पाद निरीक्षक 02
बिहार प्रोबेशन सेवा 60
ग्रामीण विकास पदाधिकारी 13
जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी 03
नियोजन पदाधिकारी 03
बिहार निबंधन सेवा 11
बिहार श्रम सेवा 07
ईख पदाधिकारी 02
बिहार निर्वाचन सेवा 04
जिला अंकेक्षण पदाधिकारी 07
सहायक निबंधन 03
राजस्व अधिकारी 175
रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के नीचे दिए गए लिंक को देखें.
बीपीएससी 60वीं-62 वीं संयुक्त परीक्षा 2016, करें 642 पदों के लिए आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation