बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी (बीआरएलपीएस) ने एसपीएम के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 01 अगस्त 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 01 अगस्त 2018
पदों का विवरण
• एसपीएम-पीआईए कोआर्डिनेशन एंड डेवलपमेंट - 01 पद
• एसपीएम-मोबलाइजेशन, काउन्सलिंग और जॉब फेयर - 01 पद
• एसपीएम- पेड़ेगोगी एंड लर्निंग मैनेजमेंट - 01 पद
• एसपीएम- इंस्पेक्शन, क्यूए और ब्रांडिंग - 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट-एमबीए / पीजीडीएम / रूरल मैनेजमेंट / डेवलपमेंट स्टडीज / सोशल वर्क में होनी चाहिए.
अनुभव:
• एसपीएम-पीआईए कोआर्डिनेशन एंड डेवलपमेंट – उम्मीदवारों को मल्टी स्टेक-होल्डर आर्गेनाईजेशन, इंडस्ट्री एंगेजमेंट,मार्केटिंग,सेल्स,पार्टनर एंगेजमेंट क्षेत्रों में कार्य का न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव होनी चाहिए.
• एसपीएम-मोबलाइजेशन, काउन्सलिंग और जॉब फेयर – उम्मीदवारों को काउन्सलिंग/सोशल मोबिलाइजेशन प्रोग्राम/जॉब फेयर आदि में कार्य का कम से कम 7 साल का अनुभव होनी चाहिए.
• एसपीएम- पेड़ेगोगी एंड लर्निंग मैनेजमेंट – सम्बंधित क्षेत्र में न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव होनी चाहिए.
• एसपीएम- इंस्पेक्शन, क्यूए और ब्रांडिंग – मोनिटरिंग एडवाइजरिज, इंस्पेक्शन, प्रोजेक्ट परफॉरमेंस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में न्यूनतम 7 साल का अनुभव होनी चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन और आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस वेन्यू पर इंटरव्यू के लिए पहुँच सकते हैं - बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी (बीआरएलपीएस), अनेक्सी -2, विद्या भवन (नियर इनकम टैक्स राउंड), जवाहर लाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना -800021.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation