बिहार स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने सीनियर एडवाइजर (HRD, सीबी और ट्रेनिंग/नेचुरल डिज़ास्टर/ह्यूमन इनड्यूस्ड डिज़ास्टर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 15 फरवरी 2018 (05:00 बजे शाम) या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण :
विज्ञापन संख्या : पीआर5659
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 फरवरी 2018 (05 बजे)
रिक्ति विवरण :
• सीनियर एडवाइजर -3 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव :
सीनियर एडवाइजर : उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री के साथ आर्म्ड फोर्सेज / पारामिलिट्री फोर्सेज / जनरल एडमिनिस्ट्रेशन / स्टेट पुलिस / फायर सर्विसेज आदि में 10 वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य.
आवेदन कैसे करें:
आवेदन 'सेक्रेटरी, बिहार स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (बीएसडीएमए), सेकंड फ्लोर, पंत भवन, बेली रोड, पटना' को संबोधित करना है. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2018 (5 बजे शाम) है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation