बीएसएफ प्राइमरी, जालंधर कैंट ने पीआरटी एवं अकाउंट पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 2 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 2 मार्च 2019
वॉक-इन-इंटरव्यू- 7 मार्च 2019, पूर्वाहन 10 बजे.
रिक्ति विवरण:
पीआरटी (ईवीएस)- 1 पद
पीआरटी (कंप्यूटर)- 2 पद
पीआरटी (पंजाबी)- 1 पद
पीआरटी (आर्ट & क्राफ्ट)- 1 पद
पीआरटी (म्यूजिक-कम-डांस)- 1 पद
अकाउंटेंट- 1 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
पीआरटी (इवीएस)- 55% अंकों से 10+2 (साइंस) एवं जेबीटी/ईटीटी.
पीआरटी (कंप्यूटर)- 55% अंकों से 10+2 (कंप्यूटर) एवं जेबीटी/ईटीटी.
पीआरटी (पंजाबी)- 55% अंकों से 10+2 (पंजाबी) एवं जेबीटी/ईटीटी.
पीआरटी (आर्ट & क्राफ्ट)- 55% अंकों से 10+2 (आर्ट & क्राफ्ट) एवं जेबीटी/ईटीटी.
पीआरटी (म्यूजिक-कम-डांस)- 55% अंकों से 10+2 (म्यूजिक-कम-डांस) एवं जेबीटी/ईटीटी.
पीआरटी (स्पोर्ट्स)- 55% अंकों से 10+2 (फिजिकल एजुकेशन) एवं जेबीटी/ईटीटी.
अकाउंटेंट- बीकॉम/एम्.कॉम एवं कम से कम 3 वर्षों का अनुभव. कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 7 मार्च 2019 को पूर्वाहन 10 बजे बीएसएफ प्राइमरी स्कूल, बीएसएफ कैंपस, बीएसएफ चौक के नजदीक, जालंधर कैंट में सभी दस्तावेजों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation