CBSE द्वारा 5 नवंबर 2017 को आयोजित होने वाली CBSE UGC NET 2017 के लिए एडमिट कार्ड शीघ्र जारी किए जाने की संभावना है. ऑनलाइन आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2017 है.
11 अगस्त 2017 से जमा होने शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन-पत्र 11 सितंबर 2017 को बंद हो जाएँगे. अभ्यर्थियों को CBSE UGC NET ऑनलाइन आवेदन-पत्रों में विसंगतियों अथवा गलत सूचना को ठीक करने के लिए 19 सितंबर से 25 सितंबर 2017 तक परिवर्तन करने की अनुमति दी जाएगी, जिसके बाद आवेदन-पत्र के विवरण में कोई परिवर्तन नहीं करने दिया जाएगा.
CBSE UGC NET की ओर से, जो कि नेट परीक्षा के लिए प्रमाणन प्राधिकरण है, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) आयोजित करती है. यूजीसी-नेट नवंबर 2017 परीक्षा देश भर में स्थित 91 परीक्षा-केंद्रों पर 84 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.
CBSE UGC NET 2017 क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी अपने-अपने क्षेत्र में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए पात्र होंगे.
इस बार CBSE ने अभ्यर्थियों के लिए प्रमाणीकरण हेतु उनके आधार कार्ड का विवरण देना अनिवार्य कर दिया है. अभ्यर्थी अपना CBSE UGC NET 2017 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, क्योंकि CBSE UGC NET 2017की हार्ड कॉपी CBSE UGC NET 2017के लिए हॉल-टिकट मानी जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation