सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी (CCRH), नई दिल्ली ने के प्रोफेसर, लेक्चरर और अन्य 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 30 जून 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जून 2017
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी में पदों का विवरण:
कुल पद: 15
• प्रोफेसर (मनोचिकित्सा / मेडिसिन प्रैक्टिस): 04 पद
• रीडर (मनोचिकित्सा / रीडर ऑफ मेडिसिन): 02 पद
• लेक्चरर (मनोचिकित्सा / रीडर ऑफ मेडिसिन): 04 पद
• लेखा अधिकारी: 01 पद
• कार्यालय सहायक: 04 पद
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी में विभिन्न पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
• प्रोफेसर (मनोचिकित्सा): उम्मीदवार के पास किसी डिग्री स्तर के होम्योपैथिक महाविद्यालय में मनोचिकित्सा में एसोसिएट प्रोफेसर / रीडर के रूप में तीन साल के शिक्षण अनुभव के साथ होम्योपैथी में पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता हो.
• रीडर (मनोचिकित्सा): उम्मीदवार के पास किसी डिग्री स्तर के होम्योपैथिक महाविद्यालय में मनोचिकित्सा में असिस्टेंट प्रोफेसर / लेक्चरर के रूप में चार साल के शिक्षण अनुभव के साथ होम्योपैथी में पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता हो.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी में विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार और पिछले अकादमिक प्रदर्शन के माध्यम से किया जाएगा.
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी में विभिन्न पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार 30 जून 2017 तक प्रिंसिपल / ऑफिसर इनचार्ज, नेशनल होम्योपैथिक रिसर्च इंस्टीट्यूट, मानसिक स्वास्थ्य, एनएचआरआईएमएच, सच्चितोमपुरम पीओओ कुरिची, कोलटायम- 686532 (केरल) के पते पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन स्पीड पोस्ट द्वारा भेज सकते हैं.
एम्स ऋषिकेश में ट्यूटर/क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर सहित अन्य 196 जॉब्स, करें जल्द आवेदन
BPCL में केमिस्ट ट्रेनी/वर्कर्स के 37 पदों के लिए निकली वेकेंसी, अंतिम तिथि 3 जुलाई
NDMA में 12 कंसल्टेंट पदों के लिए वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
जीसस और मेरी कॉलेज में निकली 20 असिस्टेंट प्रोफेसर की वेकेंसी, करें आवेदन
एम्स भोपाल भर्ती 2017, सहायक नर्सिंग सुपरिन्टेन्डेन्ट सहित अन्य 59 पदों हेतु 17 जुलाई तक करें अप्लाई
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में 105 जूनियर असिस्टेंट पदों पर निकली है वेकेंसी, ऐसे कीजिए अप्लाई
हरियाणा में PGT टीचर की 229 वेकेंसी, 11 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation