सीएसआइआर-एएमपीआरआइ ने एसआरएफ, जेआरएफ एवं पीए II/III पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 12 जुलाई 2018 को सुबह 9 बजे से आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं.: प्रोज.-2/2018
महत्वपूर्ण तिथि
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 12 जुलाई 2018 को सुबह 9 बजे से
पदों का विवरण
- सीनियर रिसर्च फेलो -1 पद
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट III -1 पद
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट II -1 पद
- जूनियर रिसर्च फेलो -2 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:
सीनियर रिसर्च फेलो: एम.ई./एम.टेक (सेरामिक इंजीनियरिंग / सेरामिक टेक्नोलॉजी /केमिकल इंजीनियरिंग) या केमिस्ट्री में एमएससी डिग्री के साथ नेट या सेरामिक इंजीनियरिंग / सेरामिक टेक्नोलॉजी /केमिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक के साथ गेट/नेट योग्यता न्यूनतम 55% अंकों के साथ और दो वर्ष का अनुभव.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट III: बी.ई./बी. टेक. (मेकेनिकल/इंस्ट्रूमेंटल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग न्यूनतम 55% अंकों के साथ.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट II: बी.एसएस. (फिजिक्स/केमिस्ट्री)
जूनियर रिसर्च फेलो: एम.एसएस. (फिजिक्स/केमिस्ट्री) के साथ नेट/ गेट / जेईएसटी या संबंधित विषय में बी.टेक डिग्री.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन प्रक्रिया
इंटरव्यू का आयोजन सीएसआइआर-एएमपीआरआइ, भोपाल में 12 जुलाई 2018 को सुबह 9 बजे से किया जाएगा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation